कन्नौज: 10 दिन पहले हरदोई जनपद के मोमिनाबाद स्थित ससुराल गया एक युवक घर वापस लौटते समय बीच रास्ते से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. घर न पहुंचने पर परिजनों ने युवक की खोजबीन की. परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते सदर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. परिजन युवक की सलामती और सही सलामत घर वापसी के लिए दुआएं करने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को हरदोई से रोडवेज बस से कन्नौज के लिए निकला था.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र मीराटोला मोहल्ला निवासी गुल नवाज उर्फ मोनू की ससुराल हरदोई जनपद के मोमिनाबाद गांव में है. युवक करीब 10 दिन पहले अपनी ससुराल घूमने गया था. बताया जा रहा है कि वह बीते बुधवार की सुबह ससुराल से कन्नौज घर आने के लिए निकला था. ससुराल वाले युवक को रोडवेज बस पर बैठाकर वापस चले गए थे, लेकिन युवक घर नहीं पहुंचा. देर रात युवक के घर न आने पर परिजनों को चिंता हुई. उसके बाद युवक की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही परिजन युवक की सलामती और सकुशल घर वापसी के लिए दुआएं कर रहे हैं.
एक बार हुई फोन पर बात
परिजनों ने बताया कि हरदोई से चलने के बाद गुल नवाज की फोन पर छोटे भाई गुलबहार से हुई थी. उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. उसके बाद युवक का कोई पता नहीं चल सका. युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ससुराल से घर आ रहा युवक बीच रास्ते से लापता - kannauj news
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 10 दिन पूर्व ससुराल गया था. युवक ससुराल से घर के लिए वापस तो हुआ, लेकिन अभी तक अपने घर नहीं पहुंचा. रहस्यमयी तरीके से गायब हुए युवक के परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
कन्नौज: 10 दिन पहले हरदोई जनपद के मोमिनाबाद स्थित ससुराल गया एक युवक घर वापस लौटते समय बीच रास्ते से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. घर न पहुंचने पर परिजनों ने युवक की खोजबीन की. परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते सदर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. परिजन युवक की सलामती और सही सलामत घर वापसी के लिए दुआएं करने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को हरदोई से रोडवेज बस से कन्नौज के लिए निकला था.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र मीराटोला मोहल्ला निवासी गुल नवाज उर्फ मोनू की ससुराल हरदोई जनपद के मोमिनाबाद गांव में है. युवक करीब 10 दिन पहले अपनी ससुराल घूमने गया था. बताया जा रहा है कि वह बीते बुधवार की सुबह ससुराल से कन्नौज घर आने के लिए निकला था. ससुराल वाले युवक को रोडवेज बस पर बैठाकर वापस चले गए थे, लेकिन युवक घर नहीं पहुंचा. देर रात युवक के घर न आने पर परिजनों को चिंता हुई. उसके बाद युवक की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही परिजन युवक की सलामती और सकुशल घर वापसी के लिए दुआएं कर रहे हैं.
एक बार हुई फोन पर बात
परिजनों ने बताया कि हरदोई से चलने के बाद गुल नवाज की फोन पर छोटे भाई गुलबहार से हुई थी. उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. उसके बाद युवक का कोई पता नहीं चल सका. युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.