ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ गया युवक लापता, परिजनों ने जाम लगाकर किया हंगामा - युवक के परिजनों ने किया हंगामा

कन्नौज में लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित परिजनों ने तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

दोस्तों के साथ गया युवक लापता
दोस्तों के साथ गया युवक लापता
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 2:15 PM IST

कन्नौज: दोस्तों के साथ गया तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव निवासी युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. तीन दिन बाद भी युवक का पता नहीं चलने पर परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के पास तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने युवक की खोजबीन कराए जाने की मांग की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद यातायात शुरू हो सका.

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव निवासी चंदगी बाइक रिपेयरिंग का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है. आरोप है कि चंदगी के 18 वर्षीय पुत्र शिवम को तीन जनवरी की शाम उसके दोस्त रवि और कमल तिर्वा चलने की बात कहकर घर से बुला ले गए थे. जब देर रात शिवम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा.

तीन दिन बाद भी युवक का सुराग न मिलने पर आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. परिजनों ने युवक की तलाश किए जाने की मांग की है. सड़क पर जाम लगने से यातायात ठप हो गया. हंगामें की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोला. इसके बाद यातायात शुरू हो सका.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की मैराथन दौड़ में भगदड़ मचने पर जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परिजनों ने बताया कि शिवम के दोस्त घर से बुला ले गए थे. जब वह नहीं लौटा तो दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कोई सही जवाब नहीं दिया. आरोप लगाया कि अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: दोस्तों के साथ गया तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव निवासी युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. तीन दिन बाद भी युवक का पता नहीं चलने पर परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के पास तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने युवक की खोजबीन कराए जाने की मांग की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद यातायात शुरू हो सका.

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव निवासी चंदगी बाइक रिपेयरिंग का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है. आरोप है कि चंदगी के 18 वर्षीय पुत्र शिवम को तीन जनवरी की शाम उसके दोस्त रवि और कमल तिर्वा चलने की बात कहकर घर से बुला ले गए थे. जब देर रात शिवम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा.

तीन दिन बाद भी युवक का सुराग न मिलने पर आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. परिजनों ने युवक की तलाश किए जाने की मांग की है. सड़क पर जाम लगने से यातायात ठप हो गया. हंगामें की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोला. इसके बाद यातायात शुरू हो सका.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की मैराथन दौड़ में भगदड़ मचने पर जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परिजनों ने बताया कि शिवम के दोस्त घर से बुला ले गए थे. जब वह नहीं लौटा तो दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कोई सही जवाब नहीं दिया. आरोप लगाया कि अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.