कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली के सगरा गांव में नलकूप पर लेटने गए एक युवक का शव घर के पास पड़ा मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि शव मिलने की जानकारी मृतक के दोस्तों को फोन पर एक लड़की ने दी थी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
सगरा गांव निवासी सुदामा प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र अनुज घर के पास बने निजी नलकूप पर रहता था. साथ में उसके कुछ दोस्त भी नलकूप पर रहते हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम सात बजे वह खाना खाकर नलकूप पर जाने की बात कहकर घर से निकल गया था. नलकूप पर पहुंचने के बाद अपने दोस्तों से शौच जाने की बात कहकर वहां से चला गया, लेकिन काफी देर बाद जब अनुज नहीं लौटा तो दोस्तों को चिंता होने लगी. खोजबीन करने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका.
रात के दो बजे युवक के एक दोस्त के फोन पर अंजान लड़की की कॉल आई, जिसने अनुज का शव पड़ा होने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही दोस्त मौके पर पहुंच गए. दोस्तों ने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. परिजनों ने मामले की जानकारी तिर्वा कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंद्रपाल सरोज मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. युवक का शव घर से महज 600 मीटर दूरी पर पड़ा मिला. तिर्वा कोतवाली प्रभारी इंद्रपाल सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एक अंजान लड़की के द्वारा फोन कर शव मिलने की जानकारी देने की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.