कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक का शव फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज में झाड़ियों से मिला है. परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है. युवक बीते चार दिनों से लापता चल रहा था और परिजनों ने छिबरामऊ कोतवाली और जहानगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मनीकापुर गांव का रहने वाला शैलू दुबे पिछले चार दिनों से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चला तो परिजनों ने छिबरामऊ कोतवाली और जहानगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रविवार देर रात युवक का शव फर्रुखाबाद के जहानगंज काली नदी पार झाड़ियों में पड़ा मिला.
इसे भी पढ़ें : 4 मासूम बच्चों को मां-बाप छोड़कर भागे, अब कहां जाएं अभागे
ग्रामीणों ने शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही छिबरामऊ कोतवाली पुलिस व जहानगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया. शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
परिजनों ने रंजिश में हत्या का लगाया आरोप
मृतक शैलू की बहन अंजलि अग्निहोत्री ने बताया कि युवक पड़ोस की रहने वाली एक लड़की के साथ गया था. इसमें युवक को जेल हो गई थी. बीते 2 फरवरी को युवक जेल से छूटकर आया था. बहन ने आरोप लगाया कि गांव के ही नीतू, बूद्दन ने युवक की हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंक दिया.