कन्नौजः दबंगों ने घर में घुसकर विवाहिता की जमकर पिटाई की. दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के सहजापुर गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. इसी को लेकर दबंगों ने महिला की पिटाई की. हालांकि ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से महिला को बचाया है. पीड़ित ने सदर कोतवाली में दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित का कहना है कि मां की मौत के बाद खेत उसके नाम हो गया है. लेकिन पड़ोस के रहने वाले कुछ लोग जबरन जमीन अपने नाम करने का दबाव बना रहे हैं. ऐसा न करने पर वे मारपीट कर रहे हैं.
ये है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के सहजापुर गांव निवासी प्रियंका पत्नी श्याम सुंदर ने बताया कि उसकी मां का देहांत कई सालों पहले हो गया था. भाई दूसरे जिले में रहकर नौकरी करते हैं. मां का घर और खेत उसके नाम पर ही है. वो मां के घर में अपने बच्चे के साथ रहती है. लेकिन पड़ोस के रहने वाले योगेश, ब्रजनंदन, अभिषेक और संतोष उसके मकान और खेत पर बुरी नियत बनाए हुए हैं. ये लोग दबाव बनाकर खेत और मकान अपने नाम कराना चाहते हैं. पीड़ित ने इनसे जान का खतरा बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.