कन्नौज : महिलाओं को जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति के तहत छिबरामऊ कस्बा स्थित राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में बुधवार को जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं नियमित योग करके शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनें. बालिकाएं पढ़ लिखकर आगे बढ़ें. साथ ही अपने माता-पिता व साथ सास-ससुर का भी ध्यान रखें. उन्हें वृद्धा आश्रम नहीं जाने दें. जब उनका सम्मान करेंगी तो उन्हें भी सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है. आत्मनिर्भर भारत पूरी दुनिया को रास्ता दिखा रहा है. महिलाएं देश, परिवार और भविष्य की शक्ति हैं.
महिला हेल्प नंबरों की दी गई जानकारी
इस दौरान कन्नौज महिला थाना प्रभारी पूनम अवस्थी ने कहा कि महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के प्रति सरकार बहुत गंभीर है. बालिकाएं अपनी बात परिजनों व टीचर से शेयर कर समस्या का समाधान कर सकती हैं. अगर कोई भी परेशानी सामने आती है तो टोल फ्री नंबर 1090, 1061, 112 हेल्पलाइन से सहयोग भी ले सकती हैं. कहा कि सरकार के 22 विभाग मिलकर महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर अभियान चला रहे हैं. बालिकाएं अपने अधिकारों को जानकर निडर बनें. महिलाएं डरे नहीं और परेशानी आने पर डटकर मुकाबला करें तो जीत उन्हीं की होगी.