कन्नौज: जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर शुक्रवार को कई महिलाएं आमरण अनशन पर बैठ गईं. दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर युसूफपुर भगवान मोहल्ला में बीते 26 दिसम्बर को दबंगों ने एक कारखाना में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. आरोप है कि दबंगों ने काम करने वाली एक महिला के साथ छेड़छाड़ भी की. न्याय की गुहार लेकर शुक्रवार को महिलाएं डीएम कार्यालय पहुंचीं.
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र में कुसुम अग्निहोत्री का दोना-पत्तल का कारखाना है, जिसमें एनजीओ के तहत कुछ महिलाएं भी काम करती हैं. आरोप है कि बीती 26 दिसम्बर की रात भाजपा नेता निर्मल तिवारी अपने साथी विनोद वर्मा और उमा मिश्रा के साथ कारखाना में असलहा लेकर घुसे और कब्जा करने की नियत से तोड़फोड़ शुरू कर दी. कारखाना में काम करने वाली एक महिला ने विरोध किया तो उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. साथ ही पीड़िता ने लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है.
शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई
कारखाना मालिक कुसुम अग्निहोत्री ने बताया कि कारखाना में तोड़फोड़ कर लूटपाट करने व महिला वर्कर के साथ छेड़खानी की शिकायत पुलिस से की गई. घायल महिला वर्कर का मेडिकल भी हुआ, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया. अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन पर बैठी पीड़िताएं
अधिकारियों की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को कारखाना मालिक कुसुम अग्निहोत्री अपनी महिला कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठीं. आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के नेता होने की वजह से प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाया-बुझाया, लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अनशन नहीं खत्म किया. एडीएम गजेंद्र सिंह का कहना है कि मामला पुलिस से जुड़ा है. पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है. जांच की जा रही है.