ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर पति पर दर्ज केस हटवाने के लिए पत्नी का आत्मघाती कदम - तहसील दिवस पर आत्मदाह की कोशिश

कन्नौज में तहसील समाधान दिवस पर पति को गैंगस्टर समेत अन्य मुकदमों में बचाने के लिए एक महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. तहसील में मौजूद सीओ और सुरक्षा कर्मियों ने महिला को बचाया.

kannauj
महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:15 PM IST

कन्नौजः तहसील समाधान दिवस पर पति को गैंगस्टर समेत अन्य मुकदमों में बचाने के लिए एक महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. तहसील में मौजूद सीओ और सुरक्षा कर्मियों ने महिला को बचाया. बचाने के प्रयास में सीओ तिर्वा की आंखों में पेट्रोल चला गया. आत्मदाह की भनक लगते ही हड़कंप मच गया. डीएम और एसपी ने महिला से पूछताछ की. महिला को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल चेकअप किया गया.

तहसील दिवस पर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को छुट्टी होने की वजह से बुधवार को जिले में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया. तिर्वा तहसील में डीएम राकेश कुमार और एसपी प्रशांत वर्मा फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे. तभी छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के भारापुर मोहल्ला निवासी निर्मला देवी तिर्वा तहसील पहुंची. महिला शिकायती पत्र लेकर सीओ तिर्वा दीपक दुबे से बातचीत कर रही थी. पति पर मुकदमा खत्म कराने की मांग को लेकर महिला ने बैग से पेट्रोल की बोतल निकालकर खुद के ऊपर छिड़क लिया और आत्मदाह की प्रयास करने लगी.

महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
महिला के आत्मदाह के प्रयास की जानकारी मिलते ही, डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए. सुरक्षा कर्मियों ने महिला को पकड़ कर एक कमरे में ले गए. जहां डीएम और एसपी ने महिला से पूछताछ की. पूछताछ के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि महिला को बचाने के प्रयास में सीओ तिर्वा दीपक दुबे की आंख में पेट्रोल चला गया. बताया जा है कि महिला ने सीओ पर भी पेट्रोल डालने का प्रयास किया था.

पति पर दर्ज मुकदमा हटवाने की मांग
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि निर्मला का पति अजीत उर्फ टिंकू छिबरामऊ थाने का हिस्ट्रीशीटर और टॉपटेन अपराधी है. उसके ऊपर थाना छिबरामऊ में नकब, चोरी, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि आरोपी पर ग्राम समाज की जमीन पर भी कब्जा करने का आरोप है. पुलिस की ओर से माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को दबाव में लेने के लिए महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. महिला के साथ कौन कौन शामिल है इसकी तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

कन्नौजः तहसील समाधान दिवस पर पति को गैंगस्टर समेत अन्य मुकदमों में बचाने के लिए एक महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. तहसील में मौजूद सीओ और सुरक्षा कर्मियों ने महिला को बचाया. बचाने के प्रयास में सीओ तिर्वा की आंखों में पेट्रोल चला गया. आत्मदाह की भनक लगते ही हड़कंप मच गया. डीएम और एसपी ने महिला से पूछताछ की. महिला को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल चेकअप किया गया.

तहसील दिवस पर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को छुट्टी होने की वजह से बुधवार को जिले में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया. तिर्वा तहसील में डीएम राकेश कुमार और एसपी प्रशांत वर्मा फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे. तभी छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के भारापुर मोहल्ला निवासी निर्मला देवी तिर्वा तहसील पहुंची. महिला शिकायती पत्र लेकर सीओ तिर्वा दीपक दुबे से बातचीत कर रही थी. पति पर मुकदमा खत्म कराने की मांग को लेकर महिला ने बैग से पेट्रोल की बोतल निकालकर खुद के ऊपर छिड़क लिया और आत्मदाह की प्रयास करने लगी.

महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
महिला के आत्मदाह के प्रयास की जानकारी मिलते ही, डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए. सुरक्षा कर्मियों ने महिला को पकड़ कर एक कमरे में ले गए. जहां डीएम और एसपी ने महिला से पूछताछ की. पूछताछ के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि महिला को बचाने के प्रयास में सीओ तिर्वा दीपक दुबे की आंख में पेट्रोल चला गया. बताया जा है कि महिला ने सीओ पर भी पेट्रोल डालने का प्रयास किया था.

पति पर दर्ज मुकदमा हटवाने की मांग
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि निर्मला का पति अजीत उर्फ टिंकू छिबरामऊ थाने का हिस्ट्रीशीटर और टॉपटेन अपराधी है. उसके ऊपर थाना छिबरामऊ में नकब, चोरी, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि आरोपी पर ग्राम समाज की जमीन पर भी कब्जा करने का आरोप है. पुलिस की ओर से माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को दबाव में लेने के लिए महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. महिला के साथ कौन कौन शामिल है इसकी तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.