कन्नौज: इत्रनगरी के तिर्वा कस्बा में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. युवक ने पहले महिला को प्रेमजाल में फंसाया. जब महिला से मन भर गया तो सिर्फ 20 हजार रुपए में दूसरे युवक को बेच दिया. खरीदने वाले युवक ने बड़े भाई की संपत्ति हड़पने की नियत से उनके साथ संबंध बनाने के लिए महिला
को मजबूर किया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़ित महिला ने पुलिस को आपबीती सुनाई. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर दी है. आरोप लगाया है कि वह शादी-ब्याह में खाना बनाने का काम करती है. उसके पति की मौत हो चुकी है. कानपुर जनपद के झींझक में एक शादी में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात रिंकू नाम के युवक से हुई थी. कुछ दिनों में उनकी दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई. जब युवक का मन उससे भर गया तो उसने 20 हजार रुपए में उसको बेच दिया. आरोप है कि करीब तीन माह पहले तिर्वा के भिदासिन गांव निवासी शिव कुमार ने उसको खरीदा और अपने घर लाया था. जिसके बाद शिव कुमार ने बाकायदा तिर्वा तहसील में लिखा पढ़ी भी कराई थी. कुछ दिन तो सब कुछ ठीक रहा. लेकिन करीब आठ दिन पहले शिवकुमार ने संपत्ति का लालच देकर बड़े भाई के साथ साझे में रहने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. जिस पर उसने उसके बड़े भाई के साथ रहने के लिए मना कर दिया. इसी के चलते शिव कुमार ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.
पीड़िता ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर प्रेम जाल में फंसाकर बेचने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. महिला की खरीद फरोख्त का मामला सामने आने पर विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि महिला ने थाने में शिकायत की थी. पति-पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव हो गया था. पति-पत्नी के बीच आपसी सुलह करवाकर घर भेज दिया गया है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Prepaid Meter Recharge : प्रीपेड मीटर रिचार्ज करने में सात कोड उड़ा रहे उपभोक्ताओं के दिमाग का फ्यूज