ETV Bharat / state

कन्नौज: दबंगों ने महिला के साथ की अभद्रता, विरोध करने पर पीटा - यूपी न्यूज

यूपी के कन्नौज में महिला से कुछ दबंगों ने अभद्रता की. महिला का कहना है कि दबंगों ने उसकी जमीन कब्जा करने का प्रयास किया और उसके साथ अभद्रता की. विरोध करने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिये. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 2:39 PM IST

कन्नौज: यूपी के कन्नौज में महिला की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे दबगों ने महिला के घर जाकर उसके साथ अभद्रता की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए, उसके कपड़े फाड़ दिए. महिला ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के डिगरी गांव की रहने वाली महिला ने कहा कि 31 मई की सुबह करीब 9 बजे घर के सामने वह निर्माण करवा रही थी. तभी अचानक गांव के कुछ पड़ोसियों ने उसकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य रुकवा दिया, जब उसने इसका विरोध किया तो यह लोग अभद्रता करने लगे और मारपीट व छेड़छाड़ की. इस दौरान दबंगों ने महिला के कपड़े तक फाड़ दिए और उसको बेइज्जत किया. महिला ने जब शोर मचाया तो दबंगों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गये. पीड़ित महिला ने परिवार के साथ जाकर पुलिस में शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें: अम्बेडकरनगर में सामने आया भीड़ का रौद्र रूप, हत्यारे पर तेल छिड़ककर जलाया

इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा ने बताया कि ये घटना सौरिख थाना अंतर्गत आने वाले डिगरी गांव की है. जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों ने महिला की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है. महिला के विरोध करने पर उससे छेड़छाड़ और मारपीट की. महिला ने थाने में इसकी शिकायत की है. मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचक को हिदायत दी गयी है कि इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करें. पीड़ित महिला के साथ जिन लोगों ने भी गलत व्यवहार किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: यूपी के कन्नौज में महिला की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे दबगों ने महिला के घर जाकर उसके साथ अभद्रता की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए, उसके कपड़े फाड़ दिए. महिला ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के डिगरी गांव की रहने वाली महिला ने कहा कि 31 मई की सुबह करीब 9 बजे घर के सामने वह निर्माण करवा रही थी. तभी अचानक गांव के कुछ पड़ोसियों ने उसकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य रुकवा दिया, जब उसने इसका विरोध किया तो यह लोग अभद्रता करने लगे और मारपीट व छेड़छाड़ की. इस दौरान दबंगों ने महिला के कपड़े तक फाड़ दिए और उसको बेइज्जत किया. महिला ने जब शोर मचाया तो दबंगों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गये. पीड़ित महिला ने परिवार के साथ जाकर पुलिस में शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें: अम्बेडकरनगर में सामने आया भीड़ का रौद्र रूप, हत्यारे पर तेल छिड़ककर जलाया

इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा ने बताया कि ये घटना सौरिख थाना अंतर्गत आने वाले डिगरी गांव की है. जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों ने महिला की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है. महिला के विरोध करने पर उससे छेड़छाड़ और मारपीट की. महिला ने थाने में इसकी शिकायत की है. मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचक को हिदायत दी गयी है कि इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करें. पीड़ित महिला के साथ जिन लोगों ने भी गलत व्यवहार किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.