कन्नौज: जिले के सौरिख कस्बा से होकर गुजरी नहर में एक महिला ने पुल पर पर्स और चप्पलें छोड़कर छलांग लगा दी. महिला को नहर में कूदता देख हड़कंप मच गया. नहर पुल से करीब एक किलोमीटर दूर महिला का शव पानी में उतराता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया. फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस महिला की पहचान में जुटी है.
यह भी पढ़ें- बरेली और कन्नौज में आग का तांडव, 11 दुकानें जलकर खाक
वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला के सीधे हाथ में दयाराम लिखा हुआ है. महिला ने नहर पुल से छलांग लगाने से पहले सैंडल और लाल कलर की पर्स को पुल पर छोड़ दिया था. पुलिस ने लोगों से पूछताछ करने के बाद महिला की शिनाख्त शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप