ETV Bharat / state

कन्नौज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - a married woman died in kannauj

यूपी के कन्नौज जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 3:33 PM IST

कन्नौज: जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आरोप है कि विवाहिता के पुत्र न होने पर उसके ससुरालीजन महिला की हत्या कर शव छोड़कर भाग गए. महिला की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या कर शव छोड़कर भाग जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा रामपुर में सीमा पत्नी हरिओम उम्र 27 वर्ष का शव घर के अंदर चारपाई पर पड़ा हुआ मिला. इस बात की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई, तो सीमा के मायके पक्ष के लोगों को फोन पर घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जमकर बवाल काटा.

मृतका के भाई ने बताया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब इस मामले की जानकारी की, तो मृतका के भाई दिनेश ने बताया कि रक्षाबंधन के दूसरे दिन वह अपने चचेरे भाई राजेश के साथ अपनी बहन से मिलने के लिए गया था. उस समय शराब के नशे में धुत्त बहनोई हरिओम ने मेरी बहन के साथ जमकर मारपीट की. बहनोई ने मेरी बहन को ताने मारते हुए कहा कि तेरी सिर्फ पुत्रियां ही हैं, तू कभी पुत्र को जन्म नहीं देगी. इसी बात को लेकर मेरा बहनोई मेरी बहन के साथ अक्सर मारपीट करता था.

मैंने कई बार समझाने का प्रयास भी किया मगर इसका कोई फायदा नहीं हुआ. दिनेश ने आगे बताया- मेरे पिताजी लालाराम पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम मामन थाना ऊसराहार जिला इटावा ने मेरी बहन सीमा की शादी 7 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बेहटारामपुर के रहने वाले हरिओम के साथ की थी. अपनी क्षमता के अनुसार खूब दान दहेज दिया था, लेकिन हरिओम व उसके परिवार के लोग संतुष्ट नहीं हुए. इसी बीच मृतका सीमा ने 7 वर्षीया जानवी, 3 वर्षीया सिमरन, 6 वर्षीया मानवी सहित तीन बच्चियों को जन्म दिया था. इसको लेकर अक्सर पति हरिओम पुत्र न होने की वजह से सीमा के साथ मारपीट करता था. वह कहता था कि तेरे पुत्र नहीं होंगे, इसलिए तुझको मार देंगे. सीमा का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने सिर्फ पुत्रियों को ही जन्म दिया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने घटना की सूचना थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा को दी. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने मामले की सूचना क्षेत्राधिकारी शिवकुमार थापा को दी. घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी महिला के शव का बारीकी से निरीक्षण किया. क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के भाई दिनेश द्वारा पुलिस को दी गई है. शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रार्थना पत्र मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

क्षेत्राधिकारी ने बताया
मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा ने बताया कि सौरिख थाना के अन्तर्गत एक विवाहिता जिसकी शादी लगभग 6-7 साल पहले हुई थी, उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है. सूचना पर इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. लड़की का नाम सीमा है जो कि ऊसराहार इटावा में उसका गांव है. ससुराल वाले फरार हैं. बाॅडी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि गले पर वार किया गया है. तहरीर के आधार पर इसका मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

कन्नौज: जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आरोप है कि विवाहिता के पुत्र न होने पर उसके ससुरालीजन महिला की हत्या कर शव छोड़कर भाग गए. महिला की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या कर शव छोड़कर भाग जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा रामपुर में सीमा पत्नी हरिओम उम्र 27 वर्ष का शव घर के अंदर चारपाई पर पड़ा हुआ मिला. इस बात की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई, तो सीमा के मायके पक्ष के लोगों को फोन पर घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जमकर बवाल काटा.

मृतका के भाई ने बताया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब इस मामले की जानकारी की, तो मृतका के भाई दिनेश ने बताया कि रक्षाबंधन के दूसरे दिन वह अपने चचेरे भाई राजेश के साथ अपनी बहन से मिलने के लिए गया था. उस समय शराब के नशे में धुत्त बहनोई हरिओम ने मेरी बहन के साथ जमकर मारपीट की. बहनोई ने मेरी बहन को ताने मारते हुए कहा कि तेरी सिर्फ पुत्रियां ही हैं, तू कभी पुत्र को जन्म नहीं देगी. इसी बात को लेकर मेरा बहनोई मेरी बहन के साथ अक्सर मारपीट करता था.

मैंने कई बार समझाने का प्रयास भी किया मगर इसका कोई फायदा नहीं हुआ. दिनेश ने आगे बताया- मेरे पिताजी लालाराम पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम मामन थाना ऊसराहार जिला इटावा ने मेरी बहन सीमा की शादी 7 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बेहटारामपुर के रहने वाले हरिओम के साथ की थी. अपनी क्षमता के अनुसार खूब दान दहेज दिया था, लेकिन हरिओम व उसके परिवार के लोग संतुष्ट नहीं हुए. इसी बीच मृतका सीमा ने 7 वर्षीया जानवी, 3 वर्षीया सिमरन, 6 वर्षीया मानवी सहित तीन बच्चियों को जन्म दिया था. इसको लेकर अक्सर पति हरिओम पुत्र न होने की वजह से सीमा के साथ मारपीट करता था. वह कहता था कि तेरे पुत्र नहीं होंगे, इसलिए तुझको मार देंगे. सीमा का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने सिर्फ पुत्रियों को ही जन्म दिया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने घटना की सूचना थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा को दी. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने मामले की सूचना क्षेत्राधिकारी शिवकुमार थापा को दी. घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी महिला के शव का बारीकी से निरीक्षण किया. क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के भाई दिनेश द्वारा पुलिस को दी गई है. शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रार्थना पत्र मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

क्षेत्राधिकारी ने बताया
मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा ने बताया कि सौरिख थाना के अन्तर्गत एक विवाहिता जिसकी शादी लगभग 6-7 साल पहले हुई थी, उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है. सूचना पर इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. लड़की का नाम सीमा है जो कि ऊसराहार इटावा में उसका गांव है. ससुराल वाले फरार हैं. बाॅडी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि गले पर वार किया गया है. तहरीर के आधार पर इसका मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.