ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

यूपी के कन्नौज में शनिवार सुबह विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विवाहिता की मौत.
विवाहिता की मौत.
author img

By

Published : May 16, 2021, 1:08 PM IST

कन्नौज: जिले की सौरिख थाना क्षेत्र के बिरहीपुरवा गांव में शनिवार सुबह विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला. परिजनों ने पारिवारिक कलेश के चलते आत्महत्या की बात कही है. वहीं मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला
मामला सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरहीपुरवा गांव का है. शनिवार सुबह गांव के रहने वाले पतरौल की पत्नी सुनीता का शव संदिग्ध परिस्थितियोंं में फांसी के फंदे से लटका मिला. जिसके बाद मृतका के ससुराल वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, साथ ही मायके पक्ष के लोगों को भी सूचित किया गया. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा ने घटनास्थल का जायजा लिया.

हत्या का आरोप
मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि दहेज के लेनदेन को लेकर पत्नी-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था. इसी कलह के चलते सुनीता की हत्या कर दी गई. इसके बाद उसका शव फंदे पर लटका दिया गया. मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर भी दी है. सीओ शिव कुमार थापा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: जिले की सौरिख थाना क्षेत्र के बिरहीपुरवा गांव में शनिवार सुबह विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला. परिजनों ने पारिवारिक कलेश के चलते आत्महत्या की बात कही है. वहीं मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला
मामला सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरहीपुरवा गांव का है. शनिवार सुबह गांव के रहने वाले पतरौल की पत्नी सुनीता का शव संदिग्ध परिस्थितियोंं में फांसी के फंदे से लटका मिला. जिसके बाद मृतका के ससुराल वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, साथ ही मायके पक्ष के लोगों को भी सूचित किया गया. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा ने घटनास्थल का जायजा लिया.

हत्या का आरोप
मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि दहेज के लेनदेन को लेकर पत्नी-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था. इसी कलह के चलते सुनीता की हत्या कर दी गई. इसके बाद उसका शव फंदे पर लटका दिया गया. मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर भी दी है. सीओ शिव कुमार थापा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.