कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के वटेला गांव में शुक्रवार को पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शव को फंदे पर लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता ने पति पर आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने इन अस्पतालों का किया निरीक्षण
यह है पूरा मामला
मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के कुरशंडा गांव निवासी महेश चंद्र की पुत्री प्रियंका देवी (27) की करीब 11 साल पहले छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के वटेला गांव निवासी सत्यवीर शाक्य के साथ शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से पति सत्यवीर प्रियंका के साथ मारपीट करता था. पति की प्रताड़ना से तंग आकर शुक्रवार को विवाहिता ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जब काफी देर तक विवाहिता घर में नहीं दिखी तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने प्रियंका के कमरे में झांक कर देखा तो फंदे पर शव को लटकता देख उनके होश उड़ गए. शव को देख परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.
मृतका के पिता ने आए दिन मारपीट का लगाया आरोप
सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता महेश चंद्र ने पति सत्यवीर पर बेटी के साथ आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.