ETV Bharat / state

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके पक्ष ने प्रताड़ना का लगाया आरोप - kannauj woman suicide

कन्नौज में विवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. वहीं, मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

जांच करती पुलिस.
जांच करती पुलिस.
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 5:28 AM IST

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र पुरानी ठठिया में विवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है विवाहिता दो दिन पहले ही मायके से लौटी थी. मायके पक्ष के लोगों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला

हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव निवासी लक्ष्मी (25) का विवाह ठठिया थाना क्षेत्र के पुरानी ठठिया गांव निवासी मनमोहन राठौर के साथ 9 फरवरी 2020 को हुआ था. दो दिन पहले ही लक्ष्मी मायके से लौटी थी. सोमवार को विवाहिता ने पहली मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे को बंद देखकर पति ने पुलिस को घटना को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: दलित छात्रा से गैंगरेप का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, दो फरार


मायके पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप

लक्ष्मी के भाई जगदीश प्रसाद, अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन का विवाह मनमोहन राठौर के साथ किया था. विवाह में सामर्थ्य के हिसाब से दान-दहेज भी दिया, लेकिन उनकी बहन को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति व ससुरालीजन लगातार प्रताणित कर रहे थे. इसी साल होली के पूर्व वह अपनी बहन को ससुराल से बुला ले गए थे. शनिवार को बहन को पति के साथ ससुराल भेजा था.

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र पुरानी ठठिया में विवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है विवाहिता दो दिन पहले ही मायके से लौटी थी. मायके पक्ष के लोगों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला

हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव निवासी लक्ष्मी (25) का विवाह ठठिया थाना क्षेत्र के पुरानी ठठिया गांव निवासी मनमोहन राठौर के साथ 9 फरवरी 2020 को हुआ था. दो दिन पहले ही लक्ष्मी मायके से लौटी थी. सोमवार को विवाहिता ने पहली मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे को बंद देखकर पति ने पुलिस को घटना को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: दलित छात्रा से गैंगरेप का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, दो फरार


मायके पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप

लक्ष्मी के भाई जगदीश प्रसाद, अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन का विवाह मनमोहन राठौर के साथ किया था. विवाह में सामर्थ्य के हिसाब से दान-दहेज भी दिया, लेकिन उनकी बहन को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति व ससुरालीजन लगातार प्रताणित कर रहे थे. इसी साल होली के पूर्व वह अपनी बहन को ससुराल से बुला ले गए थे. शनिवार को बहन को पति के साथ ससुराल भेजा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.