कन्नौज: जिले की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बिरतिया गांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने दबंगों से परेशान होकर तहसील परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया. महिला द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने की सूचना मिलते ही तहसील में हड़कंप मच गया. तहसील में मौजूद लोगों ने महिला को बचाया. पीड़िता ने दबंगों द्वारा जबरन प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. मामला सही पाए जाने पर दबंगों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया. एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
आत्मदाह की जानकारी मिलते ही एसडीएम देवेश गुप्ता, तहसीलदार और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिला को समझा बुझाकर शांत कराया. एसडीएम ने महिला के साथ जाकर मौके पर निरीक्षण किया. मामला सही होने पर दबंगों द्वारा चल रहे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया. पीड़िता ने बताया कि उसके प्लॉट पर स्टे है. उसके बाद भी दबंग पुलिस के साथ मिलकर जबरन निर्माण कार्य कर रहे है. एसडीएम में मामले में जांच कर न्याय दिलाने का आश्वसन दिया है.
इस बारे में एसडीएम देवेश गुप्ता ने बताया कि जमीन पर जबरन कब्जा करने वालों के खिलाफ कोतवाली मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए है. मामले की जांच की जा रही है.