ETV Bharat / state

जिला अस्पताल के एक्स-रे टेक्नीशियन पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप - झांसा देकर महिला से दुष्कर्म

कन्नौज में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक बच्चियों का नवोदय स्कूल में एडमिशन कराने का झांसा देकर 4 चार साल से दुष्कर्म करता रहा. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई.

महिला से दुष्कर्म.
महिला से दुष्कर्म.
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:47 PM IST

कन्नौजः घर बनवाने और बच्चियों का नवोदय स्कूल में एडमिशन कराने का झांसा देकर जिला अस्पताल में तैनात एक्स-रे टेक्नीशियन ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने तीन साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने सदर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही पीड़िता ने पुलिस पर मामला दबाने का भी आरोप लगाया है. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की बात कही है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक्स-रे टेक्नीशियन छुट्टी पर चल रहा है.

क्या है पूरा मामला

ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ गांव निवासी जितेंद्र शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि जितेंद्र शुक्ला का उसके घर आना जाना था. घर में जिम्मेदार संरक्षक न होने की वजह से तीनों बेटियों का नवोदय स्कूल में एडमिशन कराने और मकान बनवाने का झांसा देने लगा. आरोप लगाया है कि उसकी मजबूरियों का फायदा उठाकर घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था.

महिला ने बताया कि जितेंद्र शुक्ला झांसा देकर साल 2016 से लेकर 2020 तक उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. विरोध करने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज हो गए हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

जांच कर होगी विभागीय कार्रवाई

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि एक्स-रे टेक्नीशियन जितेंद्र शुक्ला पर दुष्कर्म के आरोप रिपोर्ट दर्ज हुई है. इसकी जानकारी नहीं है. कहा कि फिलहाल एक्स-रे टेक्नीशियन छुट्टी पर चल रहे हैं. मामले की जांच कराई जाएगी. मामला सही पाए जाने पर एक्स-रे टेक्नीशियन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े- मासूम बच्चे से अश्लील हरकत करने वाला इंजीनियर गिरफ्तार, लोगों ने पीटा

पुलिस पर एफआईआर कॉपी दबाने का लगा आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन एफआईआर कॉपी को दबा लिया. जबकि पीड़िता ने बीते छह मार्च को सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में कार्रवाई न होता देख पीड़िता एफआईआर कॉपी लेकर मीडिया कर्मियों के पास पहुंची. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है.

कन्नौजः घर बनवाने और बच्चियों का नवोदय स्कूल में एडमिशन कराने का झांसा देकर जिला अस्पताल में तैनात एक्स-रे टेक्नीशियन ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने तीन साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने सदर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही पीड़िता ने पुलिस पर मामला दबाने का भी आरोप लगाया है. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की बात कही है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक्स-रे टेक्नीशियन छुट्टी पर चल रहा है.

क्या है पूरा मामला

ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ गांव निवासी जितेंद्र शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि जितेंद्र शुक्ला का उसके घर आना जाना था. घर में जिम्मेदार संरक्षक न होने की वजह से तीनों बेटियों का नवोदय स्कूल में एडमिशन कराने और मकान बनवाने का झांसा देने लगा. आरोप लगाया है कि उसकी मजबूरियों का फायदा उठाकर घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था.

महिला ने बताया कि जितेंद्र शुक्ला झांसा देकर साल 2016 से लेकर 2020 तक उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. विरोध करने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज हो गए हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

जांच कर होगी विभागीय कार्रवाई

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि एक्स-रे टेक्नीशियन जितेंद्र शुक्ला पर दुष्कर्म के आरोप रिपोर्ट दर्ज हुई है. इसकी जानकारी नहीं है. कहा कि फिलहाल एक्स-रे टेक्नीशियन छुट्टी पर चल रहे हैं. मामले की जांच कराई जाएगी. मामला सही पाए जाने पर एक्स-रे टेक्नीशियन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े- मासूम बच्चे से अश्लील हरकत करने वाला इंजीनियर गिरफ्तार, लोगों ने पीटा

पुलिस पर एफआईआर कॉपी दबाने का लगा आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन एफआईआर कॉपी को दबा लिया. जबकि पीड़िता ने बीते छह मार्च को सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में कार्रवाई न होता देख पीड़िता एफआईआर कॉपी लेकर मीडिया कर्मियों के पास पहुंची. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.