ETV Bharat / state

संपत्ति हड़पने के लिए मृतक की पत्नी बनी पड़ोसन - case filed against seven people including VDO in kannauj

यूपी के कन्नौज में संपत्ति के लालच में एक महिला ने दस्तावेजों में मृतक की पत्नी के रूप में अपना नाम दर्ज करवा दिया. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी व जालसाज महिला व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

कन्नौज में वीडियो समेत सात पर मुकदमा दर्ज.
कन्नौज में वीडियो समेत सात पर मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 1:49 PM IST

कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मौजा बलिदासपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद संपत्ति के लालच में एक महिला ने दस्तावेजों में खुद का नाम पत्नी के रूप में दर्ज करवा दिया. इस फर्जीवाड़े में ग्राम विकास अधिकारी (वीडियो) ने महिला का सहयोग किया. मृतक के भतीजे ने परिवार रजिस्टर में फर्जीवाड़ा करने की मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी व जालसाज महिला व पांच अन्य के खिलाफ के दर्ज किया है. पीड़ित ने ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप लगाया कि फर्जीवाड़े की शिकायत करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की.

वीडियो की मिलीभगत से परिवार रजिस्टर में बदला नाम
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मल्लापुरवा गांव के मौजा बलिदासपुर गांव निवासी संतराम पुत्र रामपाल ने चाची बुद्धि देवी, उमर्दा विकास खंड के ग्राम विकास अधिकारी अश्विनी कुमार और उसके पांच साथियों के खिलाफ कोर्ट की मदद से सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया है. संतराम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके ताऊ सूबेदार की 10 फरवरी 2016 को मृत्यु हो गई थी. पड़ोस की रहने वाली चाची बुद्धि देवी पत्नी राजाराम ने संपत्ति हड़पने के लालच में ग्राम विकास अधिकारी अश्वनी कुमार के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया. इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी ने परिवार रजिस्टर में चाची बुद्धि देवी को ताऊ सूबेदार की पत्नी दर्शा दिया.

वीडियो समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मामले की जानकारी होने पर उसने 5 मई 2020 को सदर तहसील जाकर फर्जीवाड़े की शिकायत की. इस पर ग्राम विकास अधिकारी ने अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. कहा कि मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके चलते उसे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली में ग्राम विकास अधिकारी, जालसाज महिला और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मौजा बलिदासपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद संपत्ति के लालच में एक महिला ने दस्तावेजों में खुद का नाम पत्नी के रूप में दर्ज करवा दिया. इस फर्जीवाड़े में ग्राम विकास अधिकारी (वीडियो) ने महिला का सहयोग किया. मृतक के भतीजे ने परिवार रजिस्टर में फर्जीवाड़ा करने की मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी व जालसाज महिला व पांच अन्य के खिलाफ के दर्ज किया है. पीड़ित ने ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप लगाया कि फर्जीवाड़े की शिकायत करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की.

वीडियो की मिलीभगत से परिवार रजिस्टर में बदला नाम
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मल्लापुरवा गांव के मौजा बलिदासपुर गांव निवासी संतराम पुत्र रामपाल ने चाची बुद्धि देवी, उमर्दा विकास खंड के ग्राम विकास अधिकारी अश्विनी कुमार और उसके पांच साथियों के खिलाफ कोर्ट की मदद से सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया है. संतराम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके ताऊ सूबेदार की 10 फरवरी 2016 को मृत्यु हो गई थी. पड़ोस की रहने वाली चाची बुद्धि देवी पत्नी राजाराम ने संपत्ति हड़पने के लालच में ग्राम विकास अधिकारी अश्वनी कुमार के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया. इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी ने परिवार रजिस्टर में चाची बुद्धि देवी को ताऊ सूबेदार की पत्नी दर्शा दिया.

वीडियो समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मामले की जानकारी होने पर उसने 5 मई 2020 को सदर तहसील जाकर फर्जीवाड़े की शिकायत की. इस पर ग्राम विकास अधिकारी ने अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. कहा कि मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके चलते उसे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली में ग्राम विकास अधिकारी, जालसाज महिला और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.