ETV Bharat / state

पति ने दो बच्चों समेत पत्नी को घर से निकाला, दर्ज हुआ मुकदमा - कन्नौज समाचार

बाइक न मिलने पर पति द्वारा दो बच्चों समेत पत्नी को घर से निकालने के मामले में पीड़िता पत्नी द्वारा पति, सास, ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 1:42 PM IST

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी बबली को उसके पति ने घर से निकाल दिया है. दरअसल बबली का पति अमित दहेज में बाइक न मिलने से नाराज होकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. बाइक की मांग न पूरी होने पर अमित ने दो बच्चों समेत पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया था. पीड़िता ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने मांग पूरी न होने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी बबली की शादी बीते 27 जून 2019 को कानपुर जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अमित के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. उसके पिता ने खूब दान दहेज दिया था, लेकिन शादी में दिए गए दान दहेज से पति अमित, सास सावित्री और ससुर फूलचंद्र खुश नहीं हुए. शादी के कुछ दिनों बाद से पति अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग करने लगा. मांग पूरी न होने पर अमित बबली के साथ मारपीट करने लगा. साथ ही सास-ससुर भी बेटे के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बाइक की मांग पूरी न होने पर 27 जनवरी 2021 को मारपीट करते हुए सनी (2) और चार माह के बेटे अंकित के साथ घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर घोटा पति का गला, गिरफ्तार


पति समेत तीन पर दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी पति बिना बाइक के उसे घर में रखने को राजी नहीं हुए. इस पर पीड़िता ने सदर कोतवाली पहुंचकर पति अमित, सास सावित्री व ससुर फूलचंद्र के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने कहा कि जब से पति ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाला है वह मायके में रह रही है. पति छोटे छोटे बच्चों की भी कोई खैर खैरियत नहीं ले रहे है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी बबली को उसके पति ने घर से निकाल दिया है. दरअसल बबली का पति अमित दहेज में बाइक न मिलने से नाराज होकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. बाइक की मांग न पूरी होने पर अमित ने दो बच्चों समेत पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया था. पीड़िता ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने मांग पूरी न होने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी बबली की शादी बीते 27 जून 2019 को कानपुर जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अमित के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. उसके पिता ने खूब दान दहेज दिया था, लेकिन शादी में दिए गए दान दहेज से पति अमित, सास सावित्री और ससुर फूलचंद्र खुश नहीं हुए. शादी के कुछ दिनों बाद से पति अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग करने लगा. मांग पूरी न होने पर अमित बबली के साथ मारपीट करने लगा. साथ ही सास-ससुर भी बेटे के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बाइक की मांग पूरी न होने पर 27 जनवरी 2021 को मारपीट करते हुए सनी (2) और चार माह के बेटे अंकित के साथ घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर घोटा पति का गला, गिरफ्तार


पति समेत तीन पर दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी पति बिना बाइक के उसे घर में रखने को राजी नहीं हुए. इस पर पीड़िता ने सदर कोतवाली पहुंचकर पति अमित, सास सावित्री व ससुर फूलचंद्र के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने कहा कि जब से पति ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाला है वह मायके में रह रही है. पति छोटे छोटे बच्चों की भी कोई खैर खैरियत नहीं ले रहे है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.