कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के रूदौली गांव में पति की सोते समय फावड़ा से काटकर निर्मम हत्या करने वाली आरोपी पत्नी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. पति द्वारा आए दिन मारपीट से तंग आकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया है. आरोपी महिला मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही है.
मक्के के खेत से आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार
सदर कोतवाली क्षेत्र के रूदौली गांव निवासी द्रोपदी ने सोमवार की सुबह करीब तीन बजे पति बेचेलाल दोहरे की फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया था. हत्या करने के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई थी. मृतक बेचेलाल के पुत्र नीलेश ने मां के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पत्नी को मक्का के खेत से हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी महिला की निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए फावड़ा को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया है.
रात में सोते समय की थी हत्या
आरोपी पत्नी द्रोपदी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पति बेचेलाल दोहरे बहुत समय से सड़कों पर घसीट घसीट कर मारता था. साथ ही बेटे और बेटियों से पिटाई करवाता था. पति-पत्नी न होने की भी बात कहता था. साथ खेती बेटों के नाम लिखने और उसको तड़पा तड़पा कर मारने की धमकी देता था. पत्नी ने कहा कि पति उसके चरित्र पर शक करता था. आए दिन की मारपीट से तंग आकर पति की हत्या की साजिश रची. रात को सोते समय फावड़ा से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
यह भी पढ़ें-कन्नौज में विक्षिप्त महिला ने पति की चाकुओं से गोदकर की निर्मम हत्या
पुलिस ने की होती कार्रवाई तो शायद नहीं होती हत्या
आरोपी पत्नी द्रोपदी ने बताया कि पति बेचेलाल उसके साथ मारपीट करता था. पति द्वारा मारपीट करने का पुलिस से दो बार शिकायत की थी. लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बजाये दोनों बार पति को छोड़ दिया. अगर पुलिस ने समय रहते महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया होता तो शायद बेचेलाल जिंदा होता. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि पति की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में बताया कि पति उसके चरित्र पर शक करता था. जिसके चलते आए दिन विवाद होता था. पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है.