कन्नौज: लॉकडाउन के दौरान जहां गेंहू के फसल की कटान में देर हो रही है तो वहीं अब खेतों में खड़ी फसल आग की भेंट चढ़ रही है. इससे किसानों का बड़ा नुकसान हो रहा है. फसल नुकसान होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. जिले के तालग्राम के तलैया निवासी अरविंद कुमार की तैयार खड़ी डेढ़ बीघे गेहूं की फसल शॉर्ट सर्किट से जलकर राख हो गई. वहीं जिले के इंदरगढ़ इलाके में भी गेहूं के खेतों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
किसानों को मिलेगा मुआवजा
बता दें कि शुक्रवार को तालग्राम के तलैया में अरविंद नाम के किसान के खेत में आग लग गई. इससे डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इसे लेकर एसडीएम गौरव शुक्ला ने बताया कि खेत खलिहान में किसी प्रकार की आर्थिक क्षति या किसी भी किसान को काम करते समय चोट लगने पर जिसमें मानवीय भूल न हो तो मंडी समिति की ओर से जांच कराकर नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाती है.
वहीं इस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों को लाभ दिया जाएगा. हालांकि जब आग लगी तो मौके पर काफी भीड़ लग गई थी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अपने-अपने घरोंं में जाने का निर्देश दिया. किसान बता रहे हैं कि लॉकडाउन में खेतिहर मजदूर भी अपने-अपने घरों में हैं, जिससे गेहूं की तैयार फसल की कटाई में समय लगेगा.