ETV Bharat / state

कन्नौज: आरओ प्लांट हुआ खराब, पानी के लिए तरसे मरीज - Kannauj news

कन्नौज जिला अस्पताल में लगा वॉटर प्यूरीफायर प्लांट खराब हो गया है. इसके अलावा परिसर में लगा हैंडपंप भी काम नहीं कर रहा है. इस वजह से अस्पताल आने वाले मरीजों और तीमारदारों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. पानी के लिए उन्हें अस्पताल के आसपास स्थित गांवों में जाना पड़ रहा है.

Kannauj news
Kannauj news
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 6:33 PM IST

कन्नौज: मरीजों को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में आरओ प्लांट लगाया गया था. प्लांट अब देखरेख न होने के चलते कई दिनों से बंद पड़ा है. इस वजह से मरीजों और तीमारदारों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ा. भीषण गर्मी में मरीज पानी की एक-एक बूंद को तरसते रहे. इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन प्लांट ठीक कराने की बजाए मामले को टाल रहा है.

आरओ प्लांट कई दिनों से पड़ा है बंद

मरीजों के लिए प्यास बुझाने के लिए एक मात्र साधन था. प्लांट खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों और तीमारदारों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ा. लोगों को पानी लेने के लिए अस्पताल के आसपास गांवों में जाना पड़ रहा है, जबकि कुछ लोग अस्पताल के बाहर दुकानों से पानी की बोतलें खरीदकर प्यास बुझा रहे हैं. इन दिनों अस्पताल में रोजाना पांच सौ से अधिक मरीज दवा लेने के लिए आ रहे हैं.

सीएमएस बोले जल निगम वाले नहीं सुन रहे बात

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. यूसी चतुर्वेदी का कहना है कि आरओ प्लांट खराब है. इसकी जानकारी किसी ने नहीं दी है. जल्द ही ठीक करवाकर चालू कर दिया जाएगा. हैंडपंप ठीक करने के लिए जलनिगम को कई बार पत्र भेजा गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

कन्नौज: मरीजों को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में आरओ प्लांट लगाया गया था. प्लांट अब देखरेख न होने के चलते कई दिनों से बंद पड़ा है. इस वजह से मरीजों और तीमारदारों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ा. भीषण गर्मी में मरीज पानी की एक-एक बूंद को तरसते रहे. इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन प्लांट ठीक कराने की बजाए मामले को टाल रहा है.

आरओ प्लांट कई दिनों से पड़ा है बंद

मरीजों के लिए प्यास बुझाने के लिए एक मात्र साधन था. प्लांट खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों और तीमारदारों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ा. लोगों को पानी लेने के लिए अस्पताल के आसपास गांवों में जाना पड़ रहा है, जबकि कुछ लोग अस्पताल के बाहर दुकानों से पानी की बोतलें खरीदकर प्यास बुझा रहे हैं. इन दिनों अस्पताल में रोजाना पांच सौ से अधिक मरीज दवा लेने के लिए आ रहे हैं.

सीएमएस बोले जल निगम वाले नहीं सुन रहे बात

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. यूसी चतुर्वेदी का कहना है कि आरओ प्लांट खराब है. इसकी जानकारी किसी ने नहीं दी है. जल्द ही ठीक करवाकर चालू कर दिया जाएगा. हैंडपंप ठीक करने के लिए जलनिगम को कई बार पत्र भेजा गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.