ETV Bharat / state

अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - कन्नौज प्रदर्शन

यूपी के कन्नौज में अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. एनएच-91 के चौड़ीकरण कार्य के चलते गांव का रास्ता बंद हो गया है, जिससे ग्रामीणों को करीब पांच किमी. का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 6:39 PM IST

कन्नौज: सदर ब्लॉक क्षेत्र के जीटी रोड स्थित सारोतोप गांव के बाहर ग्रामीणों ने अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. एनएच-91 के चौड़ीकरण कार्य के चलते गांव का रास्ता बंद हो गया है. ग्रामीणों को करीब पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है. गांव के मुख्य मार्ग पर अंडरपास न बनने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. दिल्ली से कानपुर तक एनएच-91 को चौड़ाकर सिक्सलेन बनाया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, दिल्ली से कानपुर तक एनएच-91 को चौड़ीकरण कर सिक्सलेन में तब्दील किया जा रहा है. जीटी रोड का चौड़ीकरण का काम शुरू हो चुका है, जिसके चलते सदर ब्लॉक क्षेत्र के सारोतोप गांव का मुख्य मार्ग बंद हो गया है. इस गांव की सड़क से करीब 12 गावों के लोगों का आवागमन होता है. रास्ता बंद होने से ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को गांव के बाहर 100 से अधिक ग्रामीण एकत्र होकर अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

5 किलोमीटर का लगाना पड़ रहा चक्कर

ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-91 चौणीकरण के चलते गांव के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है. गांव के मुख्य मार्ग पर अंडरपास न होने की वजह से जलालपुर-पनवारा कस्बा की बाजार जाने के लिए पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है. अंडरपास बनने पर पांच किलोमीटर का चक्कर घटकर सिर्फ एक किलोमीटर ही रह जाएगा. कहा कि ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामों के लिए बाजार जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अंडरपास की मांग पूरी न होने पर वे सड़क पर बैठकर आंदोलन करने को मजबूर होेगे.

पढ़ें- डॉक्टरों को प्रशासनिक कार्यों से मुक्त किया जाए: सीएम योगी

कन्नौज: सदर ब्लॉक क्षेत्र के जीटी रोड स्थित सारोतोप गांव के बाहर ग्रामीणों ने अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. एनएच-91 के चौड़ीकरण कार्य के चलते गांव का रास्ता बंद हो गया है. ग्रामीणों को करीब पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है. गांव के मुख्य मार्ग पर अंडरपास न बनने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. दिल्ली से कानपुर तक एनएच-91 को चौड़ाकर सिक्सलेन बनाया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, दिल्ली से कानपुर तक एनएच-91 को चौड़ीकरण कर सिक्सलेन में तब्दील किया जा रहा है. जीटी रोड का चौड़ीकरण का काम शुरू हो चुका है, जिसके चलते सदर ब्लॉक क्षेत्र के सारोतोप गांव का मुख्य मार्ग बंद हो गया है. इस गांव की सड़क से करीब 12 गावों के लोगों का आवागमन होता है. रास्ता बंद होने से ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को गांव के बाहर 100 से अधिक ग्रामीण एकत्र होकर अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

5 किलोमीटर का लगाना पड़ रहा चक्कर

ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-91 चौणीकरण के चलते गांव के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है. गांव के मुख्य मार्ग पर अंडरपास न होने की वजह से जलालपुर-पनवारा कस्बा की बाजार जाने के लिए पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है. अंडरपास बनने पर पांच किलोमीटर का चक्कर घटकर सिर्फ एक किलोमीटर ही रह जाएगा. कहा कि ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामों के लिए बाजार जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अंडरपास की मांग पूरी न होने पर वे सड़क पर बैठकर आंदोलन करने को मजबूर होेगे.

पढ़ें- डॉक्टरों को प्रशासनिक कार्यों से मुक्त किया जाए: सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.