कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जिनौठी गांव में आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर ईंट पत्थर और लाठी-डंडे चले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया, लेकिन इस बीच गांव के कुछ लोग सामने आ गए और आरोपियों को छोड़ने का दबाव पुलिस पर बनाने लगे.
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और आरोपियों को छुड़ा लिया. हालांकि बाद में थाना पुलिस ने अन्य चौकियों से फोर्स बुलाया और फिर कानूनी कार्रवाई की. जिनौठी गांव निवासी रामअवतार कठेरिया के पुत्र रिंकू और दीपक आम तोड़ने गए थे, लेकिन बाग में आम की रखवाली कर रहे बलवीर बाथम ने उन्हें आम तोड़ने से मना करते हुए भगा दिया. इससे रिंकू और दीपक के परिजन झगड़े पर आमादा हो गए. उधर हंगामा होता देख बलबीर के परिजन भी सामने आ गए.
दोनों पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे
दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इसकी सूचना ग्रामीणों ने इंदरगढ़ थाना पुलिस को दी. गांव पहुंची पुलिस ने विवाद के दौरान पत्थरबाज आरोपी सल्लू और संतोष को हिरासत में ले लिया. आरोप है कि पुलिसिया कार्रवाई को लेकर गांव का ही आदेश सेंगर मोबाइल से वीडियो बनाने लगा. इस पर पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया.
ग्रामीणों ने किया पुलिस टीम पर हमला
इसके बाद ग्रामीणों ने महिलाओं को आगे कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया और हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों को भी छुड़ा लिया. इसकी जानकारी मिलने पर थाने से प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक न सुनी.
इस दौरान पुलिस ने आरोपी राम सिंह को धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर सीओ श्रीकांत प्रजापति का कहना है कि गांव में झगड़े की सूचना मिली, लेकिन पुलिस टीम से अभद्रता या धक्का-मुक्की की जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- कन्नौजः अहमदाबाद से वापस आए एक ही परिवार के चार लोग क्वारंटाइन