कन्नौज: प्रदेश सरकार पुलिस को लगातार हाईटेक बनाने की कोशिश कर रही है. वहीं जिले की हाईटेक पुलिस की अधिकांश गाड़िया धक्के से चल रही हैं. डॉयल 100 से बदलाव हुई 112 गाड़ियां भी दम तोड़ती नजर आ रही है. पुलिस की गाड़िया बिना धक्के के स्टार्ट नहीं हो रही हैं. ऐसे में किसी भी घटना पर पुलिस का समय से पहुंचना नामुमकिन है. हाईटेक पुलिस की गाड़ियों में धक्का लगाने का दो अलग- अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहला वायरल वीडियो छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाइवे 91 का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में 112 डॉयल की गाड़ी में कुछ ग्रामीण धक्का लगाते नजर आ रहे है. धक्का के लगाने के दौरान कुछ महिला पुलिसकर्मी गाड़ी में ही बैठी रही. गाड़ी बंद होने पर भी महिला पुलिसकर्मियों ने नीचे उतरना मुनासिफ नहीं समझा.
वहीं दूसरा वायरल वीडियो छिबरामऊ कोतवाली पुलिस की जीप का बताया जा रहा है. यहां पर भी पुलिस की जीप खड़े खड़े धोखा दे गई. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणें व स्थानीय दुकानदारों की मदद से धक्का लगाकर जीप को स्टार्ट किया. पुलिस की गाड़ियों में धक्का लगाकर स्टार्ट करते हुए किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस विभाग की जमकर फजीहत हो रही है.