ETV Bharat / state

लग्जरी कार से करते थे बकरा चोरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - uttar pradesh news

यूपी के कन्नौज में लग्जरी कार से बकरा चोरी करने की घटना सामने आई है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने सदर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने कार सवार चोरों की तलाश तेज कर दी है. लग्जरी कार से बकरा चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लग्जरी कार से करते थे बकरा चोरी
लग्जरी कार से करते थे बकरा चोरी
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 3:15 PM IST

कन्नौज: नाम बड़े और दर्शन छोटे यह कहावत तो कई बार सुनी होगी. इसका उदाहरण कन्नौज के हाजीगंज में देखने को मिला है. यहां एक लग्जरी कार से बकरा चोरी करने का वीडियो सामने आया है. ये चोर चलता तो लग्जरी कार से है लेकिन काम उसका बकरा चोरी का है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं लग्जरी कार से बकरा चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इन कार वाले चोरों की तलाश में जुट गई है.

बकरा चोरी का वीडियो वायरल.


यह है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी फारूक बेग पुत्र मासूक का एक बकरा घर के बाहर बीते 28 फरवरी को घूम रहा था. तभी कार सवार चोरों ने बकरे को कार में डाल लिय़ा और फरार हो गए. देर शाम तक बकरा न मिलने पर पीड़ित ने खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चल सका.

सीसीटीवी फुटेज से चोरी की हुई जानकारी
बकरा न मिलने पर फारूक बेग ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता लगाने का प्रयास किया. जब पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसके होश उड़ गए. फुटेज में कार सवार बकरे को कार में डालकर जाते दिखे. जिसके बाद पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित ने बकरे की कीमत 25 हजार रुपए बताई है.

कार से बकरा चोरी का सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
पीड़ित ने लग्जरी कार से बकरा चोरी का वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. चोरी का वीडियो लोग जमकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी है.

कन्नौज: नाम बड़े और दर्शन छोटे यह कहावत तो कई बार सुनी होगी. इसका उदाहरण कन्नौज के हाजीगंज में देखने को मिला है. यहां एक लग्जरी कार से बकरा चोरी करने का वीडियो सामने आया है. ये चोर चलता तो लग्जरी कार से है लेकिन काम उसका बकरा चोरी का है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं लग्जरी कार से बकरा चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इन कार वाले चोरों की तलाश में जुट गई है.

बकरा चोरी का वीडियो वायरल.


यह है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी फारूक बेग पुत्र मासूक का एक बकरा घर के बाहर बीते 28 फरवरी को घूम रहा था. तभी कार सवार चोरों ने बकरे को कार में डाल लिय़ा और फरार हो गए. देर शाम तक बकरा न मिलने पर पीड़ित ने खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चल सका.

सीसीटीवी फुटेज से चोरी की हुई जानकारी
बकरा न मिलने पर फारूक बेग ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता लगाने का प्रयास किया. जब पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसके होश उड़ गए. फुटेज में कार सवार बकरे को कार में डालकर जाते दिखे. जिसके बाद पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित ने बकरे की कीमत 25 हजार रुपए बताई है.

कार से बकरा चोरी का सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
पीड़ित ने लग्जरी कार से बकरा चोरी का वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. चोरी का वीडियो लोग जमकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.