कन्नौज: जिले में सत्ताधारी दल के नेता और तिर्वा से विधायक कैलाश राजपूत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह रात के समय तिर्वा के एक पेट्रोल पंप पर गाली-गलौज करते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं वह वहां मौजूद कर्मियों को पम्प बन्द कराने की धमकी देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं विधायक के समर्थकों ने पेट्रोल पम्प पर तोड़-फोड़ भी की.
जब इस मामले में विधायक से बातचीत कर उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने बताया कि रात के समय वह कानपुर से अपने घर जाते वक्त तिर्वा के पेट्रोल पंप पर रुके थे. इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी में डीजल डलवाया था, लेकिन मशीन चलने के बावजूद गाड़ी में डीजल बिल्कुल भी नहीं पहुंचा. जब इस बारे में जब उन्होंने पम्प पर मौजूद कर्मचारी से बात की तो वह गाली देने लगा. जिस पर गुस्से में आकर मेरे भी मुंह से कुछ निकल गया होगा.
हालांकि इस दौरान भाजपा विधायक अपनी गलती मानने को राजी नहीं हुए. भाजपा विधायक ने बातचीत के दौरान बताया कि अधिकांश पेट्रोल पम्प वाले नाप-तौल में घपला करते हैं. कई पेट्रोल पम्पों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. इतना ही नहीं ऐसे पेट्रोल पंपों को बन्द करवा दिया गया था, लेकिन बाद में सिफारिश लगाकर फिर पम्प चालू करवा लिए गए. इसके बावजूद भी इन पंपों पर पेट्रोल-डीजल की मशीन सेट कर घटतौली की जा रही है.