ETV Bharat / state

कन्नौज: अश्लील फोटो वायरल, न्याय के लिए भटक रहा बुजुर्ग पिता - Kannauj Gursahaiganj news

यूपी के कन्नौज में एक युवक द्वारा युवती की अश्लील फोटो को वायरल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पिता के मुताबिक वे डेढ़ साल से न्याय पाने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने मामले में कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 2:26 PM IST

कन्नौज: जिले में एक बुजुर्ग पीड़ित पिता डेढ़ साल से न्याय की तलाश में कोतवाली के चक्कर काट रहा है. बुजुर्ग के मुताबिक एक युवक ने उनके बेटी की अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. इतना ही नहीं युवक अश्लील फोटो को जगह-जगह दीवार पर लगाकर उनके परिवार को परेशान कर रहा है. पीड़ित पिता ने एक बेटी की शादी तुड़वाने का भी आरोप लगाया है. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का गांव के ही इरफान ने अपने मोबाइल से अश्लील फोटो खींच ली. इसके बाद युवक युवती पर गलत काम करने का दबाव बनाकर ब्लैकमेल करता रहा. बात न मानने पर युवक ने युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. युवती के परिजनों ने जब इस मामले की शिकायत युवक के परिजनों से की, तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते पीड़ित परिवार को भगा दिया.

करीब डेढ़ साल से युवक लगातार युवती को परेशान कर रहा है. थक हार कर एक बार फिर पीड़ित पिता मंगलवार को गुरसहायगंज कोतवाली पहुंचा. पीड़ित पिता ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पिता थाना प्रभारी के सामने रो-रोकर न्याय की गुहार लगा रहा था.

शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी
पीड़ित पिता ने बताया कि आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की शिकायत कई बार पुलिस से की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बीते 16 अक्तूबर की सुबह वह अपने खेत पर पानी लगा रहा था, तभी इरफान अपने दो साथियों के साथ मौके पर आ गया. उसके बाद चाकू दिखाकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा.

एक बेटी की तुड़वा चुका है शादी
पीड़ित पिता ने बताया कि छोटी बेटी की शादी तय की थी, लेकिन इरफान ने फोटो दिखाकर शादी को तुड़वा दिया. साथ ही फोटो को दीवार में भी चस्पा कर दी, जिससे पूरे गांव में बदनामी हो रही है.

कोतवाली प्रभारी ने बताया
वहीं कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: जिले में एक बुजुर्ग पीड़ित पिता डेढ़ साल से न्याय की तलाश में कोतवाली के चक्कर काट रहा है. बुजुर्ग के मुताबिक एक युवक ने उनके बेटी की अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. इतना ही नहीं युवक अश्लील फोटो को जगह-जगह दीवार पर लगाकर उनके परिवार को परेशान कर रहा है. पीड़ित पिता ने एक बेटी की शादी तुड़वाने का भी आरोप लगाया है. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का गांव के ही इरफान ने अपने मोबाइल से अश्लील फोटो खींच ली. इसके बाद युवक युवती पर गलत काम करने का दबाव बनाकर ब्लैकमेल करता रहा. बात न मानने पर युवक ने युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. युवती के परिजनों ने जब इस मामले की शिकायत युवक के परिजनों से की, तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते पीड़ित परिवार को भगा दिया.

करीब डेढ़ साल से युवक लगातार युवती को परेशान कर रहा है. थक हार कर एक बार फिर पीड़ित पिता मंगलवार को गुरसहायगंज कोतवाली पहुंचा. पीड़ित पिता ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पिता थाना प्रभारी के सामने रो-रोकर न्याय की गुहार लगा रहा था.

शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी
पीड़ित पिता ने बताया कि आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की शिकायत कई बार पुलिस से की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बीते 16 अक्तूबर की सुबह वह अपने खेत पर पानी लगा रहा था, तभी इरफान अपने दो साथियों के साथ मौके पर आ गया. उसके बाद चाकू दिखाकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा.

एक बेटी की तुड़वा चुका है शादी
पीड़ित पिता ने बताया कि छोटी बेटी की शादी तय की थी, लेकिन इरफान ने फोटो दिखाकर शादी को तुड़वा दिया. साथ ही फोटो को दीवार में भी चस्पा कर दी, जिससे पूरे गांव में बदनामी हो रही है.

कोतवाली प्रभारी ने बताया
वहीं कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.