कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र में दबंगों ने युवक के खेत पर जबरन कब्जा कर लिया है. मामले की सुनवाई न होने पर पीड़ित युवक परिवार के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठ गया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि करीब चार माह से अधिकारियों से शिकायत कर रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़ित ने डीएम से खेत को कब्जामुक्त कराए जाने की मांग की है. वह तिर्वा एसडीएम और तहसीलदार से भी मामले की शिकायत कर चुका है.
क्या है मामला
सोमवार को ठठिया थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी नीरज कुमार पुत्र हरवंश सिंह परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा. उसके बाद वह परिसर में खेत से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग को लेकर परिवार के साथ अनशन पर बैठ गया. परिवार के अनशन पर बैठने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
पीड़ित ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि खानपुर गांव में उसका खेत है. जो कागजातों में पिता हरवंश के नाम पर दर्ज है, लेकिन परिवार के ही ताऊ अहिबरन सिंह व जलासिंह ने उस पर जबरन कब्जा कर लिया है. दोनों लोगों ने जमीन पर तीन से चार फीट की बाउंड्रीवॉल भी बना ली है.
चार माह से अधिकारियों के लगा रहा चक्कर
पीड़ित ने कहा कि जमीन पर कब्जा होने के बाद वह करीब चार माह से अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. उसने जमीन को कब्जामुक्त कराए जाने की मांग को लेकर तिर्वा एसडीएम व तहसीलदार को कई बार शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. थक हारकर वह परिवार के साथ न्याय पाने के लिए अनशन पर बैठा है. पीड़ित ने न्याय न मिलने तक अनशन जारी रखने की चेतावनी दी है.