कन्नौज: यूपी सरकार लगातार भू-माफिया पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन इन सबके बावजूद जमीन पर अवैध कब्जे की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के नादेमऊ गांव में सामने आया है. जहां दबंगों ने खेत में बनी समाधि स्थल को तोड़कर कब्जा कर लिया. अपनी जमीन पर कब्जे से परेशान पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद लेकर डीएम दफ्तर पहुंचा. न्याय मिलता न देख पीड़ित परिवार की महिलाएं कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गईं.
सौरिख थाना क्षेत्र के नादेमऊ गांव निवासी पीड़ित परिवार न्याय की आस लेकर कलेक्ट्रट दफ्तर पहुंचा था. पीड़िता अलका गुप्ता का कहना है कि नादेमऊ स्थित एवरेस्ट कोल्ड स्टोर के पास उसके पिता का खेत है. करीब 30 साल से उनके पिता उस जमीन पर खेती कर रहे थे. करीब चार माह पहले पिता की कोरोना की वजह मौत हो गई. इसके बाद उनकी समाधि उसी खेत में बना दी गई थी. पीड़िता का कहना है कि मैनपुरी के रहने वाले सूरज प्रकाश वर्मा, कमलेश वर्मा, चंद्रभान सहित अन्य लोगों ने समाधि तोड़ दी और भाइयों के साथ मारपीट कर खेत पर जबरन कब्जा कर लिया.
अलका ने बताया कि कानपुर, इलाहाबाद और कन्नौज कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. साथ ही स्टे भी ले रखा है. उसके बावजूद दबंगों ने खेत पर जबरन कब्जा कर लिया है. दबंगों ने खेत में खड़ी फसल भी बर्बाद कर दी. कहा कि तिर्वा तहसीलदार व लेखपाल मौके पर गए थे. उनको जमीन के कागज भी दिखाए थे, लेकिन भाई को बहाने से बुलाकर जेल भेज दिया. आरोप लगाया है कि पुलिस व उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़ित परिवार ने डीएम से खेत को कब्जा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है. अधिकारियों के समझाने व कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद पीड़ित परिवार धरना समाप्त कर घर लौट गया.
इसे भी पढ़ें-Basti News: डीएम कार्यालय के बाहर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, दबंगों ने कब्जा ली है जमीन