कन्नौज : छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में बीते 18 दिसम्बर को जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने दो लोगों को गोली मार दी थी. मामले में पीड़ित पक्ष से एक युवक ने दबंगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़ित ने गोली चलाने वाले आरोपियों पर स्वास्थ्य विभाग की मदद से फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित ने सीएम को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग व आला अधिकारियों को भी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाए जाने के संबंध में पत्र भेजा है. फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनावाने का मामला सामने आने पर सीएमएस ने जांच के आदेश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अतिराजपुर गांव निवासी विनय दुबे (50) का पड़ोस के ही रहने वाले राजीव दुबे के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बीते 18 दिसम्बर को राजीब दुबे ने परिवार के ही शिवकांत दुबे, गगन, सिद्दू व सुमित के साथ मिलकर विनय के घर में घुसकर गाली गलौज की थी. विरोध करने पर दबंगों ने फायरिंग कर दी. गोली विनय दुबे के कंधे व भांजे राहुल तिवारी के जांघ में लगी थी, जिसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया था.
दबंगों पर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाने का लगाया आरोप
पीड़ित पक्ष के अरविंद दुबे ने दूसरे पक्ष के शिवकांत दुबे, राजीव दुबे, गगन, सिद्दू व सुमित पर आरोप लगाया है कि क्रॉस केस बनवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मदद से उन्होंने फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवा ली है. अब रिपोर्ट बनवाकर उल्टा उसको ही फंसाना चाहते हैं.
रद्द की जाए फर्जी मेडिकल रिपोर्ट
पीड़ित ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. साथ ही जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्ति बसु व अन्य आलाधिकारियों को भी पत्र भेजा है. पीड़ित ने फर्जी मेडिकल रिपोर्ट रद्द किए जाने की मांग की है.
सीएमएस ने दिए जांच के आदेश
जिला अस्पताल में फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाने का आरोप लगाए जाने के बाद आनन-फानन में सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.