कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिलपई गांव के सामने निर्माणाधीन एनएच-91 पर गुरुवार को कुचला हुआ शव मिला (vehicle crushed a person on highway). जानकारी के अनुसार, व्यक्ति अपनी बेटी के ससुराल घूमने आया था, जहां बीती रात वह खाना खाकर टहलने निकला था. शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
ग्रामीणों के अनुसार, छिबरामऊ कोतवाली निवासी सुरेश चंद्र (48) बीते बुधवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिलपई गांव निवासी अपनी बेटी की ससुराल घूमने आए थे. देर रात खाना खाने के बाद वह टहलने के लिए निर्माणाधीन हाईवे की ओर निकल गए. जहां किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. सिर के ऊपर से पहिया निकलने की वजह से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई. गुरुवार सुबह शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मृतक की पहचान होने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजनों ने जाम खोला.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने हाईवे निर्माण में लगे एक पानी वाले टैंकर को कब्जे में लिया है. टैंकर के पहिये पर खून के निशान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है टैंकर ने ही सुरेश चंद्र को रौंदा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ेंः घर के बाहर सो रहे प्रधानपति के भाइयों पर हमला, एक की मौत