ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : BJP ने जनता को गुमराह करके पाई थी सत्ता : अनिल दोहरे - up politics

यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) नजदीक है, इस चुनावी महौल में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति तैयार कर रहीं हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों में एक-दूसरे पर टिप्पणी करने का दौर शुरू हो गया है.

BJP ने जनता को गुमराह करके पाई थी सत्ता : अनिल दोहरे
BJP ने जनता को गुमराह करके पाई थी सत्ता : अनिल दोहरे
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 7:37 PM IST

कन्नौज : यूपी में योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर बीजेपी जश्न मना रही है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में यूपी सरकार द्वारा साढ़े 4 साल पूरा होने पर जारी किए गए रिपोर्ट कार्ड पर समाजवादी पार्टी ने तंज कसा है. मंगलवार को कन्नौज के मकरंदनगर स्थित राही पर्यटक आवास गृह में सपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा विधायक अनिल दोहरे ने बीजेपी व यूपी सरकार पर जुवानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर, जो रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया है. उसमें अधिकतर कार्य सपा सरकार में कराए गए हैं.

सपा सरकार में कराए गए विकास कार्यों पर बीजेपी अपना पत्थर लगाकर जनता को गुमराह कर रही है. सदर सीट से विधायक अनिल दोहरे ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को गुमराह करके सत्ता पाई थी. इस बार भी बीजेपी लोगों को गुमराह करना चाहती है. बीजेपी सपा की सरकार में हुए विकास कार्यों को अपना बताकर भोली-भाली जनता को गुमराह कर रही है. बता दें, कि प्रदेश सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कन्नौज जिले में हुए विकास कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया था.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022

सपा विधायक अनिल दोहरे ने इस पर पलटवार किया है. सपा विधायक अनिल दोहरे ने कहा कि बीजेपी ने अपने रिपोर्ट कार्ड में तिर्वा क्रॉसिंग पर बनाए गए ओवर ब्रिज को अपना बताया है. जबकि तिर्बा क्रॉसिंग पर बना ओवर ब्रिज सपा की सरकार में बनाया गया है. इस ब्रिज को सपाध्यक्ष व तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बनवाया था. उन्होंने कहा कि, इसी प्रकार ईशन नदी पर बने पुल को सपा सरकार में बनाया गया था. तिर्वा-कन्नौज फोर लेन को सपा सरकार में बनाया गया था. सपा की सरकार में किए गए सभी कार्यों को बीजेपी की सरकार अपना बता रही है. पूरे जनपद में जो भी विकास कार्य भी हुए हैं, सभी सपा सरकार में कराए गए हैं. बीजेपी सरकार इन सभी कार्यों को अपना बताकर वाहवाही लूटना चाहती है.

बीजेपी सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ दूसरे के कामों पर पत्थर लगाने का काम किया है. सपा विधायक अनिल दोहरे ने कहा कि मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, आलू मंडी, परफ्यूम पार्क, छिबरामऊ स्टेडियम, कॉउ मिल्क प्लांट, वेजिटेबल सेंटर जैसे बड़े काम सपा सरकार में किए गए. बीजेपी इन सभी पर पत्थर लगाकर अपना काम बता रही है. बीजेपी की प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की गुमराह करने वाली नीति को जनता समझ चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता इसक जवाब देगी.

इसे पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि का जाना आध्यात्मिक समाज की अपूरणीय क्षति, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम योगी

कन्नौज : यूपी में योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर बीजेपी जश्न मना रही है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में यूपी सरकार द्वारा साढ़े 4 साल पूरा होने पर जारी किए गए रिपोर्ट कार्ड पर समाजवादी पार्टी ने तंज कसा है. मंगलवार को कन्नौज के मकरंदनगर स्थित राही पर्यटक आवास गृह में सपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा विधायक अनिल दोहरे ने बीजेपी व यूपी सरकार पर जुवानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर, जो रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया है. उसमें अधिकतर कार्य सपा सरकार में कराए गए हैं.

सपा सरकार में कराए गए विकास कार्यों पर बीजेपी अपना पत्थर लगाकर जनता को गुमराह कर रही है. सदर सीट से विधायक अनिल दोहरे ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को गुमराह करके सत्ता पाई थी. इस बार भी बीजेपी लोगों को गुमराह करना चाहती है. बीजेपी सपा की सरकार में हुए विकास कार्यों को अपना बताकर भोली-भाली जनता को गुमराह कर रही है. बता दें, कि प्रदेश सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कन्नौज जिले में हुए विकास कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया था.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022

सपा विधायक अनिल दोहरे ने इस पर पलटवार किया है. सपा विधायक अनिल दोहरे ने कहा कि बीजेपी ने अपने रिपोर्ट कार्ड में तिर्वा क्रॉसिंग पर बनाए गए ओवर ब्रिज को अपना बताया है. जबकि तिर्बा क्रॉसिंग पर बना ओवर ब्रिज सपा की सरकार में बनाया गया है. इस ब्रिज को सपाध्यक्ष व तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बनवाया था. उन्होंने कहा कि, इसी प्रकार ईशन नदी पर बने पुल को सपा सरकार में बनाया गया था. तिर्वा-कन्नौज फोर लेन को सपा सरकार में बनाया गया था. सपा की सरकार में किए गए सभी कार्यों को बीजेपी की सरकार अपना बता रही है. पूरे जनपद में जो भी विकास कार्य भी हुए हैं, सभी सपा सरकार में कराए गए हैं. बीजेपी सरकार इन सभी कार्यों को अपना बताकर वाहवाही लूटना चाहती है.

बीजेपी सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ दूसरे के कामों पर पत्थर लगाने का काम किया है. सपा विधायक अनिल दोहरे ने कहा कि मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, आलू मंडी, परफ्यूम पार्क, छिबरामऊ स्टेडियम, कॉउ मिल्क प्लांट, वेजिटेबल सेंटर जैसे बड़े काम सपा सरकार में किए गए. बीजेपी इन सभी पर पत्थर लगाकर अपना काम बता रही है. बीजेपी की प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की गुमराह करने वाली नीति को जनता समझ चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता इसक जवाब देगी.

इसे पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि का जाना आध्यात्मिक समाज की अपूरणीय क्षति, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.