कन्नौज : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है, ऐसे में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकीं हैं. सभी राजनीतिक दल विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच संवाद बनाने लगे हैं. इस चुनावी समर में ईटीवी भारत विधायकों द्वारा उनके क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता को दिखा रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने कन्नौज जिले के सदर विधानसभा 198 सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल दोहरे से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान ईटीवी भारत की टीम ने सदर सीट से विधायक अनिल दोहरे से विकास कार्यो के विषय में खुलकर बात की.
बता दें, अनिल दोहरे सदर सीट पर लगातार 3 बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे हैं. इस सीट पर सपा का 20 साल से कब्जा है. जिसमें अनिल दोहरे 2007 से लगातार विधायक हैं. बातचीत के दौरान विधायक अनिल दोहरे ने कहा, कि सपा जनता व किसानों के हितों के लिए काम करती है. किसानों व जनता का कैसे उत्थान हो सकता है, सपा इस नीति पर कार्य करती है. समाजवादी पार्टी सदैव जनता व किसानों का जीवन सुधारने के उद्देश्य से कार्य करती है. उन्होंने बताया, कि सपा सरकार में किसानों के हित के लिए कन्नौज जिले के ठठिया में विशिष्ट आलू मंडी का निर्माण कराया गया, तिर्वा में किसान बाजार का निर्माण कराया गया, जिले में मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज व कैंसर इंस्टीट्यूट का निर्माण कराया गया.
सपा विधायक अनिल दोहरे का कहना है कि सपा ने हमेशा विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ा है. आगामी समय भी सपा विकास के मुद्दों पर ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, कि अगर अगामी समय में प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो सबसे पहले वह उन अधूरी परियोजनाओं को पूरा करेंगे. जिनका क्रियान्यवयन सपा सरकार में किया गया था. बातचीत के दौरान सपा विधायक ने बीजेपी व प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
विधायक अनिल दोहने ने कहा, कि सपा की सरकार में जिन योजनाओं की शुरूआत की गई थी. बीजेपी की सरकार उन योजनाओं को अधूरा छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, कि सपा सरकार ने किसानों के लिए 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का काम किया था. यूपी में सपा की सरकार में जनता के हितों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चलाई गईं थी. बीजेपी की सरकार ने सपा के समय में जनहित के लिए चलाई गई परियोजनाओं को अब तक संचालित नहीं किया है. उन्होंने कहा, कि सपाध्यक्ष व तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था. साथ युवाओं को रोजगार देने का बादा भी किया था. यूपी में सपा की सरकार आने के बाद इन योजनाओं पर काम किया जाएगा.
किसानों के उत्थान के लिए सपा की सरकार ने कई कार्य किए
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सदर सीट से विधायक अनिल दोहरे ने सपा सरकार में सर्वाधिक विकास कार्य कराए जाने का दावा किया. उन्होंने कहा, कि सपा के कार्यकाल में किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम किए गए हैं. सपा की सरकार में किसानों के उत्थान के लिए 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का काम किया गया था. फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को नहर व नलकूप के माध्यम से मुफ्त पानी देने का काम किया गया. समय पर किसानों को बीज व खाद उपलब्ध कराया गया. विधायक अनिल दोहरे का कहना है, कि समाजवादी पार्टी ने किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम किया है और हमेशा करती रहेगी.
सपा का आरोप, बीजेपी की सरकार भेदभाव से करती है काम
सदर विधायक अनिल दोहरे ने बीजेपी व यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों से 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे. जिसमें उन्होंने जिले की सड़कों के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया. सपा विधायक ने आरोप लगाया कि यूपी की बीजेपी सरकार में विपक्ष के किसी भी विधायक के विकास कार्यो के प्रस्तावों को स्वीकार नहीं किया गया.
अनिल दोहरे ने कहा कि विधायक निधि के अलावा उनके कोई भी विकास कार्यो के प्रस्तावों को स्वीकार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़कें तत्कालीन सपा सरकार द्वारा बनाई गई हैं. सपा की सरकार में बनाई गई सड़कों का बीजेपी की सरकार देख-रेख तक नहीं कर पाई. बीजेपी ने नाम बदलने के अलावा कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. सपा की सरकार में कॉउ मिल्क प्लांट, एग्रीकल्चर प्लांट का उद्घाटन किया गया था, लेकिन बीजेपी ने सपा सरकार का बोर्ड हटाकर अपना बोर्ड लगा दिया. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की सरकार से परेशान है, बीजेपी की सरकार जाने के बाद ही जनता का भला हो सकेगा.
अनिल दोहरे का राजनैतिक करियर
सपा सीट से विधायक अनिल दोहरे का जन्म इत्र नगरी में जलालाबाद ब्लॉक के अनौगी गांव में हुआ था. वकालत में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के बाद अनिल दोहरे ने कैरियर की शुरुआत अधिवक्ता के रूप में की थी. वर्ष 1993 में उन्होंने समाजवादी पार्टी से विधायक पद के लिए चुनाव लड़ा, जिसमें उनकी हार हूई. 1993 के चुनाव में अनिल दोहरे को 38,769 वोट मिले थे. इसके बाद दोहरे ने वर्ष 2007 में फिर से सपा की टिकट लेकर चुनाव लड़ा. जिसमें उन्होंने जीत हासिल की, इस चुनाव में अनिल दोहरे ने बहुजन समाज पार्टी के प्रतिद्वंदी कल्याण सिंह को हराया.
वर्ष 2007 के चुनाव के बाद दोहरे ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार तीन बार चुनाव जीते. एक लोकप्रिय नेता की छवि के तौर पर उभरे अनिल दोहरे को सपा ने 2007 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति का सदस्य बना दिया. वर्ष 2017 के चुनाव में जीतने के बाद उन्हें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व विमुक्त जाति संबंधी संयुक्त समिति का सभापति बनाया गया.
इसे पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव 2022 : मुश्किल है...कन्नौज की सदर सीट पर सपा को हराना