कन्नौजः उत्तर प्रदेश की इत्र नगरी कन्नौज में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों का इलाज सिर्फ भाजपा सरकार के ही पास है. योगी जी के नेतृत्व ने जिस प्रकार दंगों को रोका है, हमें उसे स्थायी स्वरूप देना है. पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ कर जिताना है। ये चुनाव का समय है, चुनाव के दिन 'पहले मतदान फिर जलपान'।
प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा कि बस अब मुकाबला इस बात का है कि बीजेपी की जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी वो पहले से कितनी ज्यादा सीटें लेकर बनेगी, इसका मुकाबला चल रहा है. दो दिन से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं. वो लोग सोच रहे थे कि जातिवाद फैलाकर, संप्रदायवाद फैलाकर वोटों को बांट देंगे. लेकिन, मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं.
ये एकजुटता दंगावाद से मुक्ति के पक्ष में है. ये एकजुटता, कानून व्यवस्था के पक्ष में है. ये एकजुटता महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के पक्ष में है. विकास के लिए, रोजगार के लिए, निवेश के लिए शांति का माहौल सबसे पहली शर्त है. इसलिए उत्तर प्रदेश आज कानून के राज को सबसे बड़ी प्राथमिकता दे रहा है.
यूपी का सामान्य से सामान्य मतदाता भी समझ रहा है कि दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों के इलाज की दवा सिर्फ भाजपा सरकार के ही पास है. योगी जी के नेतृत्व ने जिस प्रकार दंगों को रोका है, हमें उसे स्थायी स्वरूप देना है. हमें दोबारा ऐसी हरकतों को उत्तर प्रदेश में पनपने नहीं देना है. जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं. आप देखिए, इन लोगों ने कैसे-कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं और कई तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं.
हम इस इत्र को ग्लोबल ब्रांड बनाने में जुटे हुए हैं. दुनिया में कन्नौज के इत्र का डंका बजे इसके लिए हम काम कर रहे हैं. घोर परिवारवादियों की कुनीति का एक गवाह कन्नौज का इत्र उद्योग भी है. इन्होंने अपने भ्रष्टाचार से, अपने काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया. इन्होंने इत्र को करप्शन से जोड़ा. जो काम इनको छोटे लगते हैं, हमें उनमें गरीब की तरक्की का समाधान दिखता है. हमें उसकी चिंता थी जिसके पास या तो ज़मीन है ही नहीं, या फिर बहुत कम है.
यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: जानें कितने पढ़े-लिखे हैं दूसरे चरण के प्रत्याशी
इन्होंने मेड इन इंडिया टीकों को भाजपा का टीका बताकर गरीबों के जीवन से बहुत बड़ा खिलवाड़ करने की कोशिश की. हमारी सरकार पूरी शक्ति से जुटी है कि यूपी के एक एक गरीब को कोरोना की वैक्सीन लग जाए. लेकिन इन लोगों ने इस अभियान में भी बाधा डालने की कोशिश की. घोर परिवारवादियों के राशन माफिया अगर इस कोरोना काल में होते, तो यूपी के गरीबों का क्या होता?
हमें उन बहनों की चिंता थी जिनके लिए पशुपालन आत्मनिर्भरता का, आत्मसम्मान का माध्यम है. पशुपालन से जुड़े एक बड़े समाज को जिन्हें पिछड़ा कहा गया, हमें उनकी समृद्धि, उनकी गरिमा की चिंता थी. गरीबों को घर देने में यूपी अव्वल राज्यों में रहा, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है. गरीब और किसान पशुपालक का जीवन बेहतर बनाने के लिए हम दिन रात काम कर रहे हैं. हमारे यहां पशुधन का क्या महत्व है यह गौपालक से बेहतर कोई नहीं बता सकता. हमारी सरकार ने गोवर्धन योजना की शुरुआत की है, राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन किया है. डेयरी उद्योग के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए विशेष फंड बनाया है.
वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत योगी की सरकार औरैया के घी को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में मदद की है. इटावा के बुनकरों द्वारा बनाएं उत्पाद देश विदेश में धूम मचाए हैं. इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन दिया जा रहा है. यूपी में ऐसे उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहुंचाने के लिए भी काम हो रहा है. अब तो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे भी जल्द तैयार होने वाला है. इसका लाभ जिला औरैया समेत पूरे क्षेत्र को होने वाला है.
हमने पहली बार पशुपालन व मछली पालन से जुड़े लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है. हमें उन पशुओं की चिंता थी जिन्हें बेसहारा छोड़ दिया जाता था. ऐसे पशुओं के गोबर से भी धन बनाने का काम हम विकसित कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार गोबर से बायोगैस बनाने और जैविक खाद बनाने वाले बहुत बड़े प्लांट लगाने जा रही है.
हमारी सरकार नेचुरल फार्मिंग को भी बढ़ावा दे रही है. जिसमें खेती पर खर्च ना के बराबर होता है और खूब कमाई होती है. इसमें हमारे पशुधन की भूमिका भी अहम है. जो पशु कुछ लोगों को बोझ लगते थे अब वही पशु किसानों की कमाई बढ़ाने में मदद करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले काशी के किसानों से मुलाकात हुई थी.
नेचुरल फॉर्मिंग का तरीका यूपी के छोटे किसानों को कितना लाभकारी है उनका अनुभव सुनकर मुझे बहुत आनंद आया उन्होंने खेती में क्रांति का काम किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा वोट करें और लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करें. कहा कि पहले वोट उसके बाद जलपान.
प्रधानमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
- लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है.
- आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों मरीजों को मुफ्त इलाज मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है.
- दशकों पुरानी सिंचाई परियोजनाएं पूरी हुईं, हर घर जल योजना पर काम हुआ, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है.
- ये डबल इंजन की सरकार है जो महामारी के इस समय में बीते कई महीनों से गरीब को मुफ्त अनाज दे रही है.
- गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन तेजी से मिले, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है.
- ये डबल इंजन की सरकार ही है जिसके कारण 100 साल के सबसे बड़े संकट का कोरोना महामारी का यूपी ने डटकर मुकाबला किया.
- भाजपा सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दी है.
- ये भी हमारे दलित वर्ग के भाई-बहनों, पिछड़ा वर्ग के भाई-बहनों का आरक्षण का अधिकार बनाए रखते हुए किया गया.
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हमारे लोकसभा और विधानसभाओं के साथियों के लिए आरक्षण को 10 साल तक और बढ़ाने का भी काम किया है.
- ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का भी काम भी हमारी ही सरकार ने किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप