ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्री घायल - Unknown vehicle crushed bike rider

छिबरामऊ कोतवाली के सिंकदरपुर चौकी क्षेत्र (Sikandarpur outpost area) के सफाखेड़ा गांव के निकट एनएच- 91 पर स्थित श्रीराम ढाबा के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को रौंदा दिया. दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है बाइक सवार परिवार सलेमपुर गांव में वरसी की दावत खाने गया था. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को रौंदा
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को रौंदा
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 11:07 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली के सिंकदरपुर चौकी क्षेत्र के सफाखेड़ा गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार परिवार को रौंद दिया. जिसमें मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और पिता- पुत्री गंभीर रुप से घायल हो गए. मौत की खबर मिलते ही परिवार में परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया.



छिबरामऊ कोतवाली के अंर्तगत सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी राजीव कुमार उर्फ शीबू (38) अपनी पत्नी सुनीता (34), पुत्र कृष्णा (12) व पुत्री प्रिया (4) के साथ सलेमपुर गांव निवासी रामदास राठौर के यहां वरसी की दावत खाने गए थे. रविवार की देर रात राजीव बाइक से परिवार के साथ वापस घर लौट रहा था. जैसे ही बाइक सफाखेड़ा गांव के पास एनएच-91 स्थित श्रीराम ढाबा के सामने पहुंचा. तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. संतुलन बिगड़ने पर सभी लोग जीटी रोड पर गिर पड़े. भागने के प्रयास में चालक ने सभी को रौंद दिया.

यह भी पढ़ें:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, एक की मौत, चार घायल

दर्दनाक हादसे में मां सुनीता व बेटा कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. लोगों ने आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. मां-बेटे का शव देख परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद दोनों शवों को मोचर्री में रखवा दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली के सिंकदरपुर चौकी क्षेत्र के सफाखेड़ा गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार परिवार को रौंद दिया. जिसमें मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और पिता- पुत्री गंभीर रुप से घायल हो गए. मौत की खबर मिलते ही परिवार में परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया.



छिबरामऊ कोतवाली के अंर्तगत सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी राजीव कुमार उर्फ शीबू (38) अपनी पत्नी सुनीता (34), पुत्र कृष्णा (12) व पुत्री प्रिया (4) के साथ सलेमपुर गांव निवासी रामदास राठौर के यहां वरसी की दावत खाने गए थे. रविवार की देर रात राजीव बाइक से परिवार के साथ वापस घर लौट रहा था. जैसे ही बाइक सफाखेड़ा गांव के पास एनएच-91 स्थित श्रीराम ढाबा के सामने पहुंचा. तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. संतुलन बिगड़ने पर सभी लोग जीटी रोड पर गिर पड़े. भागने के प्रयास में चालक ने सभी को रौंद दिया.

यह भी पढ़ें:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, एक की मौत, चार घायल

दर्दनाक हादसे में मां सुनीता व बेटा कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. लोगों ने आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. मां-बेटे का शव देख परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद दोनों शवों को मोचर्री में रखवा दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.