ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजा को रौंदा, मौत - कन्नौज में सड़क हादसा

यूपी के कन्नौज में एनएच-91 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कन्नौज पुलिस.
कन्नौज पुलिस.
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 1:04 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरा गांव के पास एनएच-91 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजा को रौंद दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजा बाइक से कन्नौज बाजार आ रहे थे. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश तेज कर दी है.

जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के हनुमंतखेड़ा निवासी कश्मीर सिंह (45) अपने भतीजे नीरज (18) के साथ बाइक से किसी काम से कन्नौज आ रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत कटरा गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया. इससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भागने में सफल रहा.

राहगीरों ने पुलिस को दी जानकारी
शव को जीटी रोड पर पड़ा देखकर राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरा गांव के पास एनएच-91 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजा को रौंद दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजा बाइक से कन्नौज बाजार आ रहे थे. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश तेज कर दी है.

जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के हनुमंतखेड़ा निवासी कश्मीर सिंह (45) अपने भतीजे नीरज (18) के साथ बाइक से किसी काम से कन्नौज आ रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत कटरा गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया. इससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भागने में सफल रहा.

राहगीरों ने पुलिस को दी जानकारी
शव को जीटी रोड पर पड़ा देखकर राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.