ETV Bharat / state

नौकरी की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने सीएमएस के आवास का किया घेराव - कन्नौज युवाओं का प्रर्दशन

कन्नौज में मेडिकल कॉलेज में आउट सोर्सिंग के माध्यम से अगली परिधि के लिए कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है, जिसको लेकर बेरोजगार युवाओं ने प्रर्दशन किया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 1:53 AM IST

कन्नौज: जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज निर्माण के दौरान जमीन वाले किसानों के परिवार के सदस्यों को मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया था. मेडिकल कॉलेज में आउट सोर्सिंग के माध्यम से अगली परिधि के लिए कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है. जमीन जाने वाले लोगों को नौकरी न दिए जाने से नाराज बेरोजगार युवकों ने सीएमएस का आवास घेराव कर नारेबाजी कर जमकर हंगामा काटा. साथ ही रुपये लेकर दूसरे लोगों को नौकरी दिए जाने का आरोप लगाया. आउट सोर्सिंग के माध्यम से नौकरी दिलाए जाने का आश्वासन मिलने के बाद युवाओं ने प्रदर्शन खत्म किया. प्रदर्शन में आउट सोर्सिंग कर्मचारी भी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत


यह है पूरा मामला

तिर्वा कस्बे में मेडिकल कॉलेज निर्माण के दौरान किसानों की जमीन ली गई थी. साथ ही मेडिकल कॉलेज में जमीन जाने वाले किसानों के परिजनों को नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया था. अब मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र के लिए आउट सोर्सिंग के माध्यम से कर्मियों की भर्ती की जा रही है. ऐसे में जिन लोगों की जमीन गई, उनको भर्ती प्रक्रिया की भनक लग गई. बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में बेरोजगार युवाओं ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के साथ सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह के आवास पर पहुंचकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के बनने के समय प्रशासन में उनको आश्वासन दिया था कि जिस भी व्यक्ति की इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण में जमीन जा रही है, उनके परिवार के लोगों को नौकरी दी जाएगी, लेकिन अब आउटसोर्सिंग कम्पनी के लोग उनकी जगह पर अन्य लोगों की भर्ती कर रहे हैं. साथ ही आरोप लगाया है कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान आउट सोर्सिंग कंपनी के लोग धन उगाही कर रहे है. कई घंटें चले हंगामे के बाद नौकरी मिलने का आश्वासन मिलने पर युवा वापस लौट गए. मामले में मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि उनको मामले की जानकारी नहीं है. आउटसोर्सिंग कम्पनी से इस मामले में वार्ता की जाएगी.

कन्नौज: जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज निर्माण के दौरान जमीन वाले किसानों के परिवार के सदस्यों को मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया था. मेडिकल कॉलेज में आउट सोर्सिंग के माध्यम से अगली परिधि के लिए कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है. जमीन जाने वाले लोगों को नौकरी न दिए जाने से नाराज बेरोजगार युवकों ने सीएमएस का आवास घेराव कर नारेबाजी कर जमकर हंगामा काटा. साथ ही रुपये लेकर दूसरे लोगों को नौकरी दिए जाने का आरोप लगाया. आउट सोर्सिंग के माध्यम से नौकरी दिलाए जाने का आश्वासन मिलने के बाद युवाओं ने प्रदर्शन खत्म किया. प्रदर्शन में आउट सोर्सिंग कर्मचारी भी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत


यह है पूरा मामला

तिर्वा कस्बे में मेडिकल कॉलेज निर्माण के दौरान किसानों की जमीन ली गई थी. साथ ही मेडिकल कॉलेज में जमीन जाने वाले किसानों के परिजनों को नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया था. अब मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र के लिए आउट सोर्सिंग के माध्यम से कर्मियों की भर्ती की जा रही है. ऐसे में जिन लोगों की जमीन गई, उनको भर्ती प्रक्रिया की भनक लग गई. बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में बेरोजगार युवाओं ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के साथ सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह के आवास पर पहुंचकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के बनने के समय प्रशासन में उनको आश्वासन दिया था कि जिस भी व्यक्ति की इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण में जमीन जा रही है, उनके परिवार के लोगों को नौकरी दी जाएगी, लेकिन अब आउटसोर्सिंग कम्पनी के लोग उनकी जगह पर अन्य लोगों की भर्ती कर रहे हैं. साथ ही आरोप लगाया है कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान आउट सोर्सिंग कंपनी के लोग धन उगाही कर रहे है. कई घंटें चले हंगामे के बाद नौकरी मिलने का आश्वासन मिलने पर युवा वापस लौट गए. मामले में मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि उनको मामले की जानकारी नहीं है. आउटसोर्सिंग कम्पनी से इस मामले में वार्ता की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.