कन्नौज: जिले में दो अल्ट्रासाउंड सेंटर से लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन करने की शिकायत आ रही थी. एसडीएम सदर ने दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मार कार्रवाई की और उन्हें सील कर दिया है. इसके साथ ही एसडीएम ने सेंटर संचालकों पर सदर कोतवाली को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. सदर कोतवाल ने मामला दर्ज कर लिया है.
एसडीएम ने दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों को कराया सील
कन्नौज शहर के मकरंद नगर क्षेत्र में परफेक्ट और सूरज अल्ट्रासाउंड सेंटर लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. इसकी सूचना सदर एसडीएम शैलेश कुमार को मिली, जिस पर एसडीएम ने गुरुवार को दोनों सेंटर पर छापा मारा. इस दौरान छोटी सी जगह में भारी तादात में मरीजों की भीड़ दिखाई दी, जिसके बाद एसडीएम ने दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करा दिया.
इससे पहले भी इस बात को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दोनों सेंटर संचालकों को हिदायत दी जा चुकी थी. इसके बावजूद भीड़ देखने को मिल रही थी.
दोनों सेंटर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसडीएम ने दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर महामारी अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने के लिए सदर कोतवाली में निर्देश दिए. सदर कोतवाल ने दोनों संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
नियमों का बार-बार कर रहे थे उल्लंघन
उपजिलाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि कन्नौज मकरन्द नगर एरिया में दो अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं. वहां पर प्रशासन ने संचालकों को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा था. इसके बावजूद उन्होनें नियम का पालन नहीं किया. जिससे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.