ETV Bharat / state

मामूली विवाद में चले लाठी-डंडे, 13 पर रिपोर्ट दर्ज - कुतलूपुर गिराह बस्ती

कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इस मामले में पुलिस ने कुल 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मामूली विवाद में मारपीट
मामूली विवाद में मारपीट
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 3:48 PM IST

कन्नौजः सदर कोतवाली के कुतलूपुर गिराह बस्ती में मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामूली विवाद में मारपीट.

ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के कुतलूपुर गिहार बस्ती निवासी महेंद्र गिहार और अंकित गिहार का बुधवार की शाम मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में दोनों ओर से करीब छह लोग घायल हो गए. साथ ही एक दूसरे के मकान में आग भी लगा दी.

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पहले पक्ष के महेंद्र गिहार ने ने आरोप लगाया है कि वह बुधवार की शाम अपने घर के बाहर बैठा था. तभी अंकित गिहार, ऋषि गिहार, विकास गिहार, अजय गिहार, रामू गिहार, रामू गिहार, नवनीत गिहार आदि लोग हाथों में सरिया और डंडे लेकर घर में घुस आए. महिलाओं से अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी. साथ ही घर में आग लगा दी.

दूसरे पक्ष की राखी गिहार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपनी बेटी मुस्कान और शिल्पी, बहू आकांक्षा के साथ घर का काम कर रही थीं. तभी महेंद्र गिहार, रिशु, राकेश, वीरेंद्र, आनंद, राजा उर्फ नितेश, गोपाल घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी. शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

गिहार बस्ती में पिछले दिनों दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसके बाद कोतवाली में समझौता हो गया था. बुधवार की शाम दोबारा विवाद हो गया. एक पक्ष ने अपने घर के बाहर आग लगा ली. दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
-अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी

कन्नौजः सदर कोतवाली के कुतलूपुर गिराह बस्ती में मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामूली विवाद में मारपीट.

ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के कुतलूपुर गिहार बस्ती निवासी महेंद्र गिहार और अंकित गिहार का बुधवार की शाम मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में दोनों ओर से करीब छह लोग घायल हो गए. साथ ही एक दूसरे के मकान में आग भी लगा दी.

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पहले पक्ष के महेंद्र गिहार ने ने आरोप लगाया है कि वह बुधवार की शाम अपने घर के बाहर बैठा था. तभी अंकित गिहार, ऋषि गिहार, विकास गिहार, अजय गिहार, रामू गिहार, रामू गिहार, नवनीत गिहार आदि लोग हाथों में सरिया और डंडे लेकर घर में घुस आए. महिलाओं से अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी. साथ ही घर में आग लगा दी.

दूसरे पक्ष की राखी गिहार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपनी बेटी मुस्कान और शिल्पी, बहू आकांक्षा के साथ घर का काम कर रही थीं. तभी महेंद्र गिहार, रिशु, राकेश, वीरेंद्र, आनंद, राजा उर्फ नितेश, गोपाल घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी. शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

गिहार बस्ती में पिछले दिनों दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसके बाद कोतवाली में समझौता हो गया था. बुधवार की शाम दोबारा विवाद हो गया. एक पक्ष ने अपने घर के बाहर आग लगा ली. दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
-अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.