कन्नौज: जनपद में मुण्डन संस्कार में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी. बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायल को कानपुर के लिए रेफर कर दिया.
हरदोई जनपद से कन्नौज मुण्डन संस्कार में शामिल होने आ रहे बाइक सवार प्रभाकर, सोनी और 21 वर्षीय छोटू को एक तेज रफ्तार लग्जरी गाड़ी ने कन्नौज के मेंहदी घाट पर टक्कर मार दी. हादसे में सोनी और प्रभाकर की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक छोटू गम्भीर रूप से घायल हो गया.
परिवार में मचा कोहराम
घटनास्थल से तीनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने दो लोगों की मौत की पुष्टि कर दी. घटना के बाद रोते-विलखते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. कन्नौज और हरदोई जनपद की सीमा विवाद के कारण घटनास्थल पर पुलिस काफी देरी से पहुंची. वहीं घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.