कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से लखनऊ सवारी लेकर जा रही डबल डेकर बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, वहीं कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को फोन पर हादसे की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला.
शुक्रवार को दिल्ली की फौजी ट्रैवल्स की डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होते हुए करीब 70 यात्रियों को लेकर दिल्ली से लखनऊ जा ही थी. आज जैसे ही बस तालग्राम थाना क्षेत्र के मछरैया गांव के पास पहुंची. तभी ड्राइवर को झपकी आने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. टक्कर होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में ड्राइवर के पास बैठा अतिरिक्त ड्राइवर लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन महमूदाबाद निवासी मनीष तिवारी व हेल्पर भिंड निवासी जीतू की मौके पर हो मौत हो गई. जबकि कुछ यात्रियों को मामली चोटें आईं हैं.
सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलते ही तालग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
-विनोद कुमार मिश्रा, तालग्राम थानाध्यक्ष