कन्नौज: जिले में दो युवतियों का रेलवे ट्रैक के पास एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सूचना पर पुलिस दोनों आरोपी युवतियों को कोतवाली ले आई. युवतियों की नशे में ग्रसित होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों आरोपी युवतियों को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां उन्होंने अस्पताल में भी जमकर हंगामा काटा.
दो युवतियों ने काटा जमकर हंगामा
- मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक का है.
- ट्रैक के पास दो युवतियां हंगामा काट रही थीं.
- मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों आरोपी युवतियों को कोतवाली ले आई.
- इन दोनों आरोपी युवतियों ने कोतवाली में भी जमकर हंगामा काटा.
- पुलिस को इन पर कुछ नशीला पदार्थ से ग्रसित होने की आशंका हुई.
- पुलिस ने युवतियों को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
जिला अस्पताल पहुंची इन दोनों आरोपी युवतियों ने डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की कर जमकर हंगामा काटा. इनके हंगामे के सामने पुलिसकर्मी भी हताश नजर आए. बड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर इनका मेडिकल कर सके. डॉक्टर की मानें तो पुलिस दो लड़कियों को लेकर यहां आई थी, जिनका डॉक्टरी परीक्षण किया गया, जहां इन्होंने स्टाफ के साथ बड़ी अभद्रता की.
यह दो युवतियों महिला कांस्टेबल के द्वारा जिला अस्पताल कन्नौज में लेकर आई गई. उनका डॉक्टरी परीक्षण किया गया, जहां युवतियों ने स्टाफ के साथ में काफी अभद्रता की.
-डॉक्टर, सत्येंद्र साहू, ई.एम.ओ.
इसे भी पढ़ें- 6.60 करोड़ के फर्जी क्रेडिट कार्ड घोटाला मामले में सीबीआई ने दर्ज किया केस