ETV Bharat / state

कन्नौज: पुलिस पर हमला करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

यूपी के कन्नौज में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक जमीनी मामले को निपटाने गई पुलिस टीम पर अचानक हमला बोल दिया था. पकड़े गए बदमाशों में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी शामिल है.

पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश हुए गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 12:32 PM IST

कन्नौज: यूपी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली की सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में जमीनी विवाद की सुनवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था. हमले में चौकी प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने हमले के आरोपी अभिमन्यु, कर्ण और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश हुए गिरफ्तार.

क्या है मामला-

  • 14 जुलाई को छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी प्रभारी सुशील दुबे पुलिस बल के साथ भूमि विवाद मामले में चंद्रपुर गांव गए हुए थे.
  • देवपाल और अजय के बीच भूमि विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए कहा था.
  • रास्ते में लौटते समय दोनों पक्षों में लड़ाई होती देख पुलिस घटनास्थल पर रुक गई.
  • पुलिस को देखकर दूसरे पक्ष के 20-25 लोगों ने एक साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.
  • हमले के दौरान चौकी प्रभारी और सिपाहियों को गंभीर चोटें आईं.
  • हमले में चौकी प्रभारी सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें सैफई रिफर कर दिया गया था.
  • मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छिबरामऊ कोतवाली में कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी.

पुलिस टीम पर हमला करने वाले दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. यह दोनों ही शातिर अपराधी हैं, जिसमें एक पहले से ही शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश है.
-अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, कन्नौज

मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने चंद्रपुर मोड़ के पास से आरोपी अभिमन्यु, कर्ण और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है. शातिर अपराधी अभिमन्यु के खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली और इंदरगढ़ थाने में अलग-अलग 17 गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम का हौसला बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की.

कन्नौज: यूपी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली की सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में जमीनी विवाद की सुनवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था. हमले में चौकी प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने हमले के आरोपी अभिमन्यु, कर्ण और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश हुए गिरफ्तार.

क्या है मामला-

  • 14 जुलाई को छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी प्रभारी सुशील दुबे पुलिस बल के साथ भूमि विवाद मामले में चंद्रपुर गांव गए हुए थे.
  • देवपाल और अजय के बीच भूमि विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए कहा था.
  • रास्ते में लौटते समय दोनों पक्षों में लड़ाई होती देख पुलिस घटनास्थल पर रुक गई.
  • पुलिस को देखकर दूसरे पक्ष के 20-25 लोगों ने एक साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.
  • हमले के दौरान चौकी प्रभारी और सिपाहियों को गंभीर चोटें आईं.
  • हमले में चौकी प्रभारी सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें सैफई रिफर कर दिया गया था.
  • मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छिबरामऊ कोतवाली में कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी.

पुलिस टीम पर हमला करने वाले दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. यह दोनों ही शातिर अपराधी हैं, जिसमें एक पहले से ही शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश है.
-अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, कन्नौज

मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने चंद्रपुर मोड़ के पास से आरोपी अभिमन्यु, कर्ण और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है. शातिर अपराधी अभिमन्यु के खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली और इंदरगढ़ थाने में अलग-अलग 17 गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम का हौसला बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की.

Intro:इन दो शातिर बदमाशों से रहें सावधान, पुलिस पर भी कर देते हैं जानलेवा हमला

यूपी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूकते हैं, लेकिन पुलिस भी ऐसे बदमाशों की हर समय तलाश में रहती है और जब यह बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं तो पुलिस भी इन बदमाशों का अगला पिछला अपराधिक इतिहास खोल कर रख देती है। जिसके बाद पुलिस के चंगुल में फंसे बदमाशों का एक ही रास्ता होता है और वह है जेल। ऐसे ही एक मामले में कन्नौज पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक जमीनी मामले को निपटाने गई पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था । पकड़े गए बदमाशों में एक हिस्ट्रीशीटर भी है आइए देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।


Body:कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली की सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र मैं एक जमीनी विवाद की सुनवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था, जिसमें चौकी प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे, जिसके बाद इस हमले में पुलिस ने कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था और पुलिस हमला करने वालों की कई दिनों से तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया । पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया एक युवक पहले से ही साथी हिस्ट्रीशीटर भी है । पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने मीडिया से रूबरू होकर पूरे मामले की जानकारी दी।


Conclusion:पुलिस के मुताबिक 14 जुलाई को छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी प्रभारी सुशील दुबे पुलिस बल के साथ चंद्रपुर गांव गए हुए थे जहां देवपाल और अजय के बीच भूमि विवाद चल रहा था जिसको लेकर दोनों पक्षों को पुलिस ने मौके पर बुलाकर कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए आगे की कार्रवाई के लिए कहा था इसके बाद यह लो वापस आते समय हवलदार व इंद्रपाल के बीच जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई होता देख रुक गए जिसमें हवलदार सिंह ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची तो इंद्रपाल व उसके पुत्रों ने 20 25 लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया इस दौरान चौकी प्रभारी वाह उनके साथ गए सिपाहियों को गंभीर चोटे आई इस मामले में चौकी प्रभारी सुशील द्वेदी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनको सैफई रिफर कर दिया गया था इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छिबरामऊ कोतवाली में कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई और पुलिस ने चंद्रपुर मोड़ के पास से अभिमन्यु और कर्ण और अर्जुन सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया जिसमें अभिमन्यु उर्फ करो एक शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली में हिस्ट्री सीट भी दर्ज है इसके साथ पुलिस ने इसके एक और साथी अर्जुन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दर्ज किए दोनों के खिलाफ गंभीर मामले

पुलिस पर हमले के आरोप में पकड़े गए अभिमन्यु उर्फ करु और अर्जुन सिंह के खिलाफ पुलिस ने कई गंभीर मामले दर्ज किए हैं जिसमें छिबरामऊ कोतवाली और इंदरगढ़ थाने में अलग-अलग 17 गंभीर मामले दर्ज हैं इसके अलावा अभिमन्यु उर्फ करु के खिलाफ पहले से ही छिबरामऊ कोतवाली में sc-st के तहत मामला दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने दिया इनाम

पुलिस टीम पर हमला करने वाले दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि यह दोनों ही शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें एक पहले से ही शातिर बदमाश है। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी आलोक राय, स्वाट टीम प्रभारी राकेश सिंह, मनोज कुमार, विजय शंकर राय, कुलदीप यादव, दुष्यंत यादव, करन् सिंह, प्रवीण कुमार, सुधीर कुमार, तेज प्रताप सिंह, मदन कुमार, गोमती प्रसाद, गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, कलीम खान के अलावा छिबरामऊ कोतवाली इंस्पेक्टर बलराम मिश्रा और सब इंस्पेक्टर हरिओम गुप्ता व योगेंद्र शर्मा की हौसला अफजाई करते हुए टीम को पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।

बाइट - अमरेंद्र प्रसाद पुलिस अधीक्षक, कन्नौज
---------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
094 15 16 8969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.