कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक रोडवेज बस और वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में वैन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं रोडवेज बस में बैठे यात्री भी चोटिल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने तीनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी जिला अस्पताल पहुंच गए. इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और घायलों को हर संभव मदद की बात कही है.
बताया जा रहा है कि कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला बलराम नगर निवासी सोनू रविवार को वैन से परिजनों संग फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज अपने बहनोई के अंतिम संस्कार में गए थे. देर शाम वह परिवार के साथ घर वापस लौट रहे थे. जैसे ही उनकी वैन सदर कोतवाली के जीटी रोड स्थित हर्रा चौकी गांव के पास पहुंची कि तभी कन्नौज डिपो की रोडवेज से आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार शकुंतला पत्नी गिरीश, आयुष पुत्र सोनू व चालक मोहम्मदपुर गांव निवासी अजीत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश कुमार पुत्र लल्लू, मोहित, रोहित पुत्रगण गिरीश, साधना पत्नी आदित्य, पूजा पत्नी सोनी, चंदन पुत्र राम मोहन और खुशी पुत्री सोनू गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी.
इस हादसे में रोडवेज बस सवार 18 यात्री भी चोटिल हो गए. वहीं हादसे को देख राहगीरों की भीड़ लग गई. कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शवों को मोर्चरी में रखवा दिया. हादसे की जानकारी होते ही डीएम राकेश कुमार और एसपी अमरेंद्र प्रसाद भी जिला अस्पताल पहुंच गए.