कन्नौज: जिले की छिबरामऊ तहसील क्षेत्र में बुधवार को तीन कोरोना के नए मरीज मिले. सीएमओ डॉ. के स्वरूप ने बताया कि तीन नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या चार हो गई है.
छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के विशुनगढ़ थाना में दो दिन पहले ही पांच कोरोना संदिग्ध मिलने की जानकारी प्रशासन को हुई थी. इस पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने गांव पहुंचकर सभी पांचों संदिग्धों को कन्नौज कोतवाली क्षेत्र में क्वारेंटाइन कर जांच के लिए सैम्पल भेज दिए गए थे. वहीं मंगलवार की शाम इनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली. यह जानकारी होते ही जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर सैनिटाइज करने की कवायद शुरू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि गांव का ही एक व्यक्ति कुछ दिन पहले दवा लेने आगरा के एक अस्पताल में गया था. वहां कोरोना के भी कई मरीज भर्ती थे. वहीं किसी कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने से यह लोग भी संक्रमित हो गए. अस्पताल के रिकॉर्ड की छानबीन में इनका नाम पता चला तो वहां से जिले के कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया था.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा