कन्नौज: जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के दुर्गानगर में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया. मारपीट में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. तिर्वा कोतवाली में सुनवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार ने जमीन न छोड़ने पर दबंगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के दुर्गानगर गांव निवासी चंद्र कुमार की मोहल्ले में ही कुछ जमीन पड़ी है. जिसका पट्टा उनके नाम पर है. भू माफिया कस्बा के ही मंडी बाजार निवासी गुल्लू वारसी, बल्लू वारसी, रेहान वारसी पुत्रगण खलील इंदिरानगर मोहल्ला निवासी कपिल गुप्ता, चीनू गुप्ता, पवन गुप्ता, ओंमकार गुप्ता जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. रविवार की रात करीब डेढ़ बजे सभी लोग करीब 10-15 साथियों के साथ लाठी-डंडों व धारदार हथियार से लैस होकर चंद्र कुमार के घर पर धावा बोल दिया. दबंगों ने जान से मारने की नियत से हमला किया. चीख पुकार सुनकर बचाने आए सुनील कुमार व ग्यारसी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर दबंगों से परिवार को बचाया. आरोप है कि पीड़ित परिवार तिर्वा कोतवाली पहुंचे तो वहां पुलिस ने उनकी शिकायत तक नहीं सुनी.
इसे भी पढ़ें-करंट लगने से युवक की मौत, ग्रामीण बोले- बिजली विभाग की है गलती
एसपी से पीड़ित परिवार ने लगाई मदद की गुहार
सोमवार को सभी घायलों के साथ पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय पहुंचा. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसपी प्रशांत वर्मा से न्याय की गुहार लगाई. कहा है कि दबंग जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. पीड़ित ने जमीन पर कब्जा न हटाने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.