ETV Bharat / state

कन्नौज पुलिस पर हमला करने वाले 3 लोग गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी

कन्नौज में लॉकडाउन के दौरान पुलिस टीम पर पथराव करने वालें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पुलिस ने 25 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

three man arrested for stone pelting
नमाज के लिए जुटी भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला किया था
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 7:23 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कजियाना में लॉकडाउन के दौरान जुमे की नमाज के लिए जुटी भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. हमले और पथराव की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मोहल्ला कागजीयाना में एक घर के अंदर 20 से 25 लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे, जिसकी जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे हाजी शरीफ, चौकी प्रभारी और आरक्षी पर नवाजी हमलावर हो गए थे.

इस दौरान एलआईयू कर्मी और दो आरक्षी समेत तीन लोगों पर नमाजियों ने हमला बोल दिया था, जिससे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. एलआईयू कर्मी की बाइक भी हमलावरों ने पूरी तरह से तोड़ दी थी.

अधिकारियों के निर्देश पर 25 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना में शामिल 21 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बाकी के आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई थी. रविवार की शाम कोतवाली पुलिस ने जीटी रोड स्थित हरदोई मोड़ पर छापामारी करते हुए घटना में शामिल तीन लोगों को दबोच लिया.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कजियाना में लॉकडाउन के दौरान जुमे की नमाज के लिए जुटी भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. हमले और पथराव की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मोहल्ला कागजीयाना में एक घर के अंदर 20 से 25 लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे, जिसकी जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे हाजी शरीफ, चौकी प्रभारी और आरक्षी पर नवाजी हमलावर हो गए थे.

इस दौरान एलआईयू कर्मी और दो आरक्षी समेत तीन लोगों पर नमाजियों ने हमला बोल दिया था, जिससे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. एलआईयू कर्मी की बाइक भी हमलावरों ने पूरी तरह से तोड़ दी थी.

अधिकारियों के निर्देश पर 25 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना में शामिल 21 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बाकी के आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई थी. रविवार की शाम कोतवाली पुलिस ने जीटी रोड स्थित हरदोई मोड़ पर छापामारी करते हुए घटना में शामिल तीन लोगों को दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.