कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर गोलियां चल गईं. इस दौरान तीन लोग घायल हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गोली चलाने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.
जानें पूरा मामला
मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर जब्ती गांव का है. यहां मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने गोलीबारी शुरू कर दी. इससे दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष के छत की नाली से पानी गिर रहा था. पीड़ित पक्ष ने पानी बंद करने को कहा तो दोनों में विवाद हो गया.
कई राउंड हुई फायरिंग
देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी. बताया जाता है कि इस दौरान करीब 25-30 राउंड फायरिंग हुई. इससे तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोलीबारी करने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
परिजनों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर कुछ लोगों को रुपये लेकर छोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की बात कह रही है.