कन्नौज: डॉ. वरुण सिंह कटियार की टीम ए जलालाबाद की ओर से विकासखंड जलालाबाद के ग्राम जस्पुरापुर सरैया, आटारा, अटरा निशफ ठठिया, परसपुर में क्वारन्टीन किए गए व्यक्तियों की जांच की गई. यहां पर क्वारन्टीन किए गए लोगों की फिर से जांच और थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही उन व्यक्तियों में खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ इत्यादि के लक्षणों को देखा गया. सभी केंद्रों पर कुल क्वारन्टीन किए गए 67 व्यक्तियों में बुखार, खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ संबंधी कोई भी लक्षण नहीं मिले.
कोई दिक्कत हो तो हेल्पलाइन पर करें संपर्फ
सभी क्वारन्टीन किए गए व्यक्तियों को साबुन से हाथ धुलने, थ्री लेयर मास्क, रुमाल/कपड़ा/गमछा से मुंह और नाक ढकने और घर पर उचित दूरी बनाकर रहने की सलाह दी गई. किसी भी असुविधा या स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर एम्बुलेंस, ग्राम प्रधान, जिला अस्पताल और हेल्पलाइन नंबर पर अवगत कराने के लिए कहा गया.
इसे भी पढ़ें- मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार